ETV Bharat / state

ये क्या..! Lalu Yadav के सामने उनके सपने तोड़ रहे कांग्रेसी, बोले- 'अखिलेश सिंह को CM बनना चाहिए'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 5:53 PM IST

सदाकत आश्रम में 26 अक्टूबर को श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह का आयोजन किया गया. राजद सुप्रीमो लालू यादव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. इस मौके पर लालू प्रसाद ने कांग्रेस और राहुल गांधी की तारीफ की वहीं अखिलेश सिंह ने लालू प्रसाद के साथ अपने संबंधों को याद किया. लेकिन कांग्रेस के एक नेता ने अपने भाषण में जो कहा उसे शायद लालू यादव फिर सुनना नहीं चाहेंगे. पढ़िये, विस्तार से.

अनिल शर्मा, बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष
अनिल शर्मा, बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष

अनिल शर्मा, बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष.

पटनाः राजधानी पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में गुरुवार 26 अक्टूबर को बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनायी गयी. इस जयंती समारोह की खास बात यह थी कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाये गये थे. लालू यादव ने जयंती समारोह का उद्घाटन किया. लालू ने वहां मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार का एक बार भी जिक्र नहीं किया. लेकिन, इसी कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने जो कहा उससे लालू प्रसाद असहज हो गये होंगे.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: कांग्रेस के मंच पर लालू यादव का गुणगान, अखिलेश सिंह ने कहा- '2024 में मोदी का खाता नहीं खुलेगा'

अखिलेश सिंह को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही: एक ओर जहां अखिलेश सिंह ने लालू की तारीफ की और लालू यादव ने राहुल गांधी की वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने अपने भाषण में ऐसी बात कही जिससे राजद सुप्रीमो थोड़ी देर के लिए असहज हो गये होंगे. एक तरफ लालू यादव जहां अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रहे हैं और इसके लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. वहीं श्री कृष्ण जयंती कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने भविष्य में अखिलेश सिंह को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही, इसके लिए लालू प्रसाद के वक्तव्य को ही आधार बनाया.

"अखिलेश सिंह ने श्रीकृष्ण जयंती के मौके पर इस प्रकार कार्यक्रम आयोजित करके उनके विचारों को आगे बढ़ाया है. यह अभी आधी लड़ाई ही जीते हैं. कभी श्री कृष्ण बाबू भी बिहार कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हुआ करते थे और बाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. आज अखिलेश सिंह भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं और मुख्यमंत्री बनना बाकी है. हम चाहते हैं कि अखिलेश सिंह भी प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें."- अनिल शर्मा, बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष


लालू के बयान से लालू को ही घेरा: अनिल शर्मा ने यह स्पष्ट किया कि अखिलेश सिंह भूमिहार समाज से आते हैं उसकी संख्या प्रदेश में नगण्य है. ऐसे में उनका मुख्यमंत्री बनना, जातिगत समीकरण से मुश्किल है. इसके बाद उन्होंने कहा कि लालू यादव ने 1996 में हवाई जहाज के सफर के दौरान उनके सामने कहा था कि वह ईश्वर की कृपा से मुख्यमंत्री बने हैं. पहले से तय नहीं था ना वह जानते थे कि वह मुख्यमंत्री बनेंगे. अगर पुरखों का आशीर्वाद रहा, सभी का साथ रहा तो अखिलेश सिंह भी एक दिन प्रदेश में मुख्यमंत्री बनेंगे और श्री कृष्ण सिंह के विचारों को आगे ले जाएंगे.

अखिलेश ने लालू की तारीफ कीः इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 23 साल से लगातार श्री बाबू की जयंती समारोह हमलोग उत्सव के रूप में मानते आए हैं, यह 23 वां साल है. 2000 में जब पहली बार विधायक बने थे तो लालू यादव ने उन्हें मंत्री बनाया था, लालू यादव के कहने पर उन्होंने श्री बाबू की जयंती मनाना शुरू किया था, इस बार स्वास्थ्य ठीक था तो मैंने आग्रह किया कि आप ही के कहने पर मैंने शुरू किया था तो इस बार के कार्यक्रम में आप मुख्य अतिथि बनकर आईये.

इसे भी पढ़ेंः Lalu On Rahul Gandhi Marriage: 'शादी करिए, दाढ़ी मत बढ़ाइए.. हम लोग बारात चलेंगे' राहुल गांधी से बोले लालू यादव

इसे भी पढ़ेंः Lalu Yadav : 'जो भी पीएम बनता है, उसे पत्नी के बिना नहीं रहना चाहिए'.. विपक्ष की ओर से PM के चेहरे पर बोले लालू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.