ETV Bharat / state

दाऊद के खास एजाज लकड़वाला को पटना पुलिस के सहयोग से मुंबई पुलिस ने पकड़ा- ADG

author img

By

Published : Jan 9, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 6:20 PM IST

एडीजी ने जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को मुंबई पुलिस ने पटना पुलिस से संपर्क किया और गैंगस्टर के बारे में जानकारी दी. साथ ही उसे गिरफ्तार करने में मदद मांगी. इसमें पटना पुलिस ने उनकी मदद की. इसके बाद लकड़वाला को जक्कनपुर इलाके से धर दबोचा गया.

एडीजी अमित कुमार
एडीजी अमित कुमार

पटना: मोस्ट वांटेड दाऊद का खासम खास एजाज लकड़वाला को महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच ने पटना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है. राजधानी के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर पुल बाईपास के पास से उसे गिरफ्तार किया गया. इस मामले पर बोलते हुए एडीजी लॉ एंड आर्डर अमित कुमार ने बताया है कि महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की टीम को पटना पुलिस ने मदद की है. इसी कारण से गैंगस्टर एजाज लकड़वाला गिरफ्तार किया गया है.

एडीजी ने जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को मुंबई पुलिस ने पटना पुलिस से संपर्क किया और गैंगस्टर के बारे में जानकारी दी. साथ ही उसे गिरफ्तार करने में मदद मांगी. इसमें पटना पुलिस ने उनकी मदद की. इसके बाद उसे जक्कनपुर इलाके से धर दबोचा गया. साथ ही उन्होंने बताया कि लकड़वाला को गिरफ्तार करने के बाद महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच अपने साथ मुंबई ले गई.

जानकारी देते एडीजी अमित कुमार

एडीजी ने सिर्फ गिरफ्तारी को किया कन्फर्म
गैंगस्टर और वांछित अपराधी आखिरकार पटना क्यों आया था और उसकी क्या प्लानिंग थी इस सवाल पर बोलते हुए एडीजी ने कहा कि इसका जवाब मुंबई क्राइम ब्रांच के लोग ही दे सकते हैं कि आखिरकार उसका इरादा क्या था. मैं सिर्फ इस बात को कन्फर्म कर सकता हूं कि पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की है.

21 जनवरी तक के लिए लिया गया रिमांड पर
बता दें कि गैंगस्टर लकड़वाला मोतिहारी के रास्ते बस से पटना आ रहा था. इस दौरान मौके पर मौजूद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे पहचान लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल लकड़वाला को 21 जनवरी तक के लिए मुंबई पुलिस ने रिमांड पर लिया है.

Intro:दाऊद का खत्म खास और कभी छोटा राजन का सा गीत रहा एजाज लकड़ा को महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच ने पटना पुलिस के सहयोग से पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर पुल बाईपास के पास से गिरफ्तार किया और इस मामले पर बोलते हुए अमित कुमार एडीजी लॉ एंड आर्डर ने बताया है कि महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को पटना के जक्कनपुर थाना से संपर्क कर यह जानकारी दी थी एक वांटेड अपराधी इनके इलाका में छुपा हुआ है और उसी आधार पर पटना पुलिस ने महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच का सहयोग करते हुए उसे जक्कनपुर इलाके से धर दबोचाBody:एडीजी लॉ एंड आर्डर अमित कुमार ने बताया कि लकड़ा को गिरफ्तार करने के बाद महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच से अपने साथ मुंबई ले गई हालाकी इतना खूंखार और वांछित अपराधी आखिरकार पटना क्यों आया था और उसकी क्या प्लानिंग थी इस सवाल पर बोलते हुए डीसी ने कहा इसका जवाब मुंबई क्राइम ब्रांच के लोग ही दे सकते हैं कि आखिरकार उसका इरादा क्या था

Conclusion:आपको बताते चलें की वांछित अपराधी लकड़ा मोतिहारी के रास्ते बस से पटना आ रहा था कभी मौके पर मौजूद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम में शामिल सचिन कदम ने उसके पहचान लिया और उसके बाद मौके पर मौजूद महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच और पटना एसटीएफ की टीम ने उसे धर दबोचा है फिलहाल लड़ाकू 21 जनवरी तक के रिमांड पर ले लिया गया है
Last Updated :Jan 9, 2020, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.