ETV Bharat / state

भोजपुरी एक्टर यश कुमार और प्रमोद शास्त्री की 'दत्तक पुत्र' का ट्रेलर आउट, एक्शन और इमोशन से भरपूर है फिल्म

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 2:07 PM IST

Film Dattak Putra Trailer: भोजपुरी फिल्म दत्तक पुत्र का ट्रेलर आउट हो गया है. यश कुमार और प्रमोद शास्त्री की फिल्म दत्तक पुत्र को दरशकों से काफी रिसपॉन्स मिल रहा है. इसके ट्रेलर को 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर.

फिल्म दत्तक पुत्र का ट्रेलर
फिल्म दत्तक पुत्र का ट्रेलर

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक फिल्म और गाना रिलीज हो रहे हैं. इसी बीच भोजपुरी एक्टर यश कुमार और प्रमोद शास्त्री की फिल्म 'दत्तक पुत्र' का धांसू ट्रेलर आउट हो गया है. इस फिल्म में यश कुमार दत्तक पुत्र के रोल में नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर से अपनी अदाकारी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. इस फिल्म के निर्माता विनोद कुमार गुप्ता और निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं.

नजर आएगी यश कुमार और शुभी शर्मा की जोड़ी
नजर आएगी यश कुमार और शुभी शर्मा की जोड़ी
यश कुमार के अपोजिट नजर आएंगी शुभी शर्मा: फिल्म में यश कुमार के साथ लीड रोल में लोकप्रिय एक्ट्रेस शुभी शर्मा हैं. इसके अलावा ट्रेलर में अभिनेता देव सिंह की अदाकारी भी दर्शकों को लुभा रही है. वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज फिल्म दत्तक पुत्र की कहानी एक बेटे और पिता के प्यार भरे रिशते से शुरू होती है. यह फिल्म पिता और दत्तक पुत्र के इमोशनल रिश्तों की कहानी है, जिसका नेतृत्व यश कुमार कर रहे हैं. फिल्म की कहानी ट्रेलर के अनुसार बेहद अलग और रोचक है.

कुछ खास है यह फिल्म: यश कुमार का मानना हैं कि यह एक अलग तरह के रिश्ते पर आधारित फिल्म है. भोजपुरी दर्शकों के लिए यह एक रोचक कहानी है जो आज हर घर में देखने को मिलती है. "हम सभी ने इस पर बेहद मेहनत की है और एक शानदार फिल्म बनाई है. अब यह दर्शकों को तय करना है कि फिल्म उन्हें कैसी लगी. अभी एक झलक आई है, फिल्म भी जल्द ही रिलीज होगी."
लीड रोल में नजर आएंगे ये कलाकार: बता दें कि फिल्म दत्तक पुत्र में यश कुमार, शुभी शर्मा और देव के साथ, विनोद मिश्रा, देव सिंह, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, समर्थचतुर्वेदी, मनीष चतुर्वेदी, राधे खान, ग्लोरीमोहन्ता, बब्लू खान, शिवेश तिवारी, रुबेश यादव मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का डायलोग एस.के. चौहान ने लिखा है. डीओपी जगमिंदर सिंह हुंदल हैं. संगीतकार आजाद सिंह और राम प्रवेश ठाकुर हैं.

ये भी पढ़ें-

गूंगे लड़के और अंधी लड़की की प्रेम कहानी, सर्वगुण संपन्न का दिल छूने वाला ट्रेलर हुआ आउट

Bhojpuri Film Update: प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म भारत भाग्य विधाता रिलीज के लिए तैयार, पोस्टर के साथ जारी की तारीख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.