'अनियमितता के आरोप में 5 पुलिस पदाधिकारियों पर जल्द होगी कार्रवाई'

author img

By

Published : Feb 10, 2022, 6:43 PM IST

एसएसपी पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो

एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पटना में 5 पुलिस पदाधिकारियों पर जल्द कार्रवाई होगी (Action on five other police officers in Patna soon). अब बस वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश का इंतजार है. कार्य में अनियमितता बरतने को लेकर पटना पुलिस लाइन और अन्य कई पुलिसकर्मियों की लिस्ट बनाई गई है. पटना पुलिस मुख्यालय (Patna Police Headquarters) में बनाई गई लिस्ट पर हर 15 दिन में पटना एसएसपी ऑडिट कर रहे हैं.

पटना: हाल के दिनों में पटना एसएसपी ने 21 सिपाहियों को बर्खास्त किया (21 Constables Dismissed In Bihar) था. पटना पुलिस के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एसएसपी पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो (SSP Manavjit Singh Dhillon) ने बताया कि जल्द ही 5 अन्य पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है, जिन पर कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप है. एसएसपी ने यह साफ कर दिया है कि लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों की लिस्ट बनाई जा चुकी है और अब विभागीय कार्रवाई भी पूरी हो चुकी है. अब बस आदेश का इंतजार है.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार और कर्तव्यहीनता के आरोप में पटना के 21 सिपाहियों को किया गया बर्खास्त

दरअसल, पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई एसएसपी स्थल से नहीं हो सकती है, इसलिए वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश का इंतजार किया जा रहा है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी ने बताया कि कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिन पर गंभीर आरोप लगे हैं और कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिन पर उनके कार्य के दौरान अनियमितता बरतने के आरोप भी लगे हैं. ऐसे 5 पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कई ठोस साक्ष्य मिले हैं. जल्द ही वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश के बाद इन पांचों पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. लापरवाही बरतने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.

''कई सिपाही दूसरी जगह नौकरी कर रहे थे. विभागीय जांच में ऐसे कई चौंकाने वाले राज सामने आए जिससे सभी दंग रह गए. दरअसल, 21 पुलिसकर्मियों, 11 सिपाहियों को उनके कार्य में अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें सेवा से बर्खास्त किया गया है. ऐसे कई पुलिसकर्मी किसी अन्य जगह सरकारी नौकरी कर रहे थे. इसकी भनक तक पुलिस विभाग को नहीं लगी. जब इस पूरे मामले की जांच की गई, तब यह मामला प्रकाश में आया. तब जाकर 11 सिपाहियों को बर्खास्त किया गया और अन्य 10 सिपाहियों को उनके कार्य में लापरवाही और शराब पीने के आरोप में बर्खास्त किया गया है.''- मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी पटना

पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी ने बताया कि कई सालों से ड्यूटी पर अनुपस्थित पुलिसकर्मी जानबूझकर ड्यूटी पर नहीं लौट रहे थे और इसको लेकर उन लोगों के लिए अखबारों में नोटिस जारी कर उनके कार्य पर लौटने की सूचना भी उन्हें दी गई कि वह जल्द से जल्द अपनी ड्यूटी पर लौट आएं. बावजूद इसके कई पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर नहीं लौटे हैं.

एसएसपी ने बताया कि वैसे पुलिस कर्मी ड्यूटी पर लौटने के लिए टालमटोल कर रहे हैं, ताकि विभागीय जांच की आड़ में वह रिटायरमेंट ले लें और कार्रवाई से बच जाएं. लेकिन, ऐसा नहीं होगा. वैसे पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी और हाल के दिनों में कुल 5 पुलिस पदाधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. जल्द ही पुलिस पदाधिकारियों के आदेश के बाद उन पर कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- 'बिहार के 73 थानों के पास अपनी जमीन नहीं, दूसरे विभाग की जमीन पर चल रहे 23 थाने'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.