ETV Bharat / state

सोशल साइंस में 98 अभ्यर्थियों का चयन, बाकी विषयों के लिए 4 अगस्त को नगर निकायों में काउंसलिंग

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 9:39 AM IST

बिहार में प्राथमिक शिक्षा की भर्ती (Primary Teacher Recruitment) प्रक्रिया के अंतर्गत सोशल साइंस के 99 पदों में से 98 पर शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. 2 अगस्त से 13 अगस्त तक करीब 65,000 पदों पर नियोजन के लिए काउंसलिंग शुरू की गई है.

बिहार शिक्षा विभाग
बिहार शिक्षा विभाग

पटना: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस दौरान बिहार के 18 नगर निकायों में सोमवार को हुई काउंसलिंग में सोशल साइंस (Social Science) के 99 पदों में से 98 पर शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. वहीं अन्य विषयों के लिए 4 अगस्त को नगर निकायों में काउंसलिंग होनी है. जबकि 5 अगस्त को कक्षा 1 से 5 तक के अभ्यर्थियों के लिए नगर निकायों में काउंसलिंग होनी है.

इसे भी पढ़ें: शिक्षा विभाग और संघ आमने-सामने, महज 11000 शिक्षकों ने अब तक अपलोड किया सर्टिफिकेट

बिहार में 9,0762 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन के छठे चरण की प्रक्रिया में काउंसलिंग हो रही है. पहले चरण में जुलाई में करीब 25,000 पदों के लिए काउंसलिंग की गई थी. जिनमें 15,000 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन किया गया. दूसरे चरण में 2 अगस्त से 13 अगस्त तक करीब 65,000 पदों पर नियोजन के लिए काउंसलिंग शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें: हाल-ए-दरभंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज: गले में टाई हाथ में जूता, टॉप करके आए हैं, क्लास तक जाना है

पहले दिन सिर्फ सोशल साइंस विषय के लिए कक्षा 6 से 8 के अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई. जिसमें 99 पदों के लिए काउंसलिंग हुई और 98 शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन हो गया है. पूर्वी चंपारण जिले में एक पद रिक्त रह गया. अब 4 अगस्त को गणित, विज्ञान और हिंदी समेत अन्य विषयों में कक्षा 6 से 8 के लिए काउंसलिंग नगर निकायों में होगी. जबकि 5 अगस्त को कक्षा 1 से 5 के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग नगर निकायों में होगी.

शिक्षा विभाग ने पहले चरण में जुलाई में हुई गड़बड़ियों से सीख लेते हुए कई सुधारात्मक उपाय किए हैं. जिसकी वजह से सोशल साइंस विषय को अलग करने पर 98 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. अब 4 अगस्त को जिला मुख्यालयों में ही कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों का अन्य विषयों के लिए चयन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.