ETV Bharat / state

'झारखंड में प्रोमो है, जल्द ही बिहार में पूरी फिल्म चलेगी', कांग्रेस MP के ठिकाने से 300 करोड़ कैश मिलने पर बोले मांझी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2023, 1:07 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 1:35 PM IST

Congress MP Dhiraj Sahu: झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू की शराब कंपनियों पर आईटी की रेड में अबतक 300 करोड़ से ज्यादा नकद बरामद हो चुके हैं. इसे हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने प्रोमो बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार में पूरी फिल्म चलेगी. पढ़ें पूरी खबर.

राज्यसभा सांसद धीरज साहू मामले पर जीतन राम मांझी
राज्यसभा सांसद धीरज साहू मामले पर जीतन राम मांझी

  • भाई ये कैश तो कुछ नहीं बिहार में कई ऐसे हैं जिनके पास इससे कई गुणा ज्यादा माल है।
    वैसे भ्रष्ट नेताओं और नौकरशाहों को मैं बता दूं कि यह मोदी राज है यहां गरीबों के घरों से लूटे हुए हर पैसे का हिसाब देना होगा।
    “झारखंड में तो प्रोमो चल रहा है,जल्द ही बिहार में पुरी फिल्म चलेगी” pic.twitter.com/S3CWr1Ailc

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: भ्रष्टाचार के खिलाफ झारखंड में बड़ी कार्रवाई जारी है. झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से अकूत संपत्ति मिली है. 300 करोड़ से ज्यादा नकद मिलने से हड़कंप मचा है. वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने शनिवार को सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा है कि भाई ये कैश तो कुछ नहीं बिहार में कई ऐसे हैं जिनके पास इससे कई गुणा ज्यादा माल है.

'गरीबों के घरों से लूटे हुए हर पैसे का हिसाब देना होगा'- मांझी: मांझी ने आगे लिखा है कि वैसे भ्रष्ट नेताओं और नौकरशाहों को मैं बता दूं कि यह मोदी राज है. यहां गरीबों के घरों से लूटे हुए हर पैसे का हिसाब देना होगा. झारखंड में तो प्रोमो चल रहा है,जल्द ही बिहार में पूरी फिल्म चलेगी.

झारखंड के सांसद धीरज साहू की बढ़ीं मुश्किलें: बता दें कि टैक्स चोरी की कंप्लेन पर आयकर विभाग का शिकंजा झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू की कंपनी पर कसता जा रहा है. सांसद के विभिन्न ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है. कैश की गिनती अभी भी हो रही है. नोट गिनने के लिए कई मशीन लाए गए हैं उनमें से कुछ खराब भी हो गई हैं.

'पाई-पाई लौटानी पड़ेगी'- पीएम मोदी: गिनती पूरी होने के बाद टीम आगे की कार्रवाई करेगी. ईडी कार्रवाई पूरी होने के बाद एफआईआर दर्ज कर सांसद और उनकी कंपनी का पूरा हिसाब मांगेगी. वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी का कांग्रेस पर हमला जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं की ईमानदारी के भाषणों को सुनें. जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है.

पढ़ें- ओडिशा में आईटी का छापा, ₹300 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त

Last Updated :Dec 9, 2023, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.