ETV Bharat / state

बिहार के कई जिलों में अलर्ट, वज्रपात से अब तक 105 लोगों की मौत

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 8:43 AM IST

Updated : Jun 26, 2020, 9:55 PM IST

संजय झा, जल संसाधन मंत्री
संजय झा, जल संसाधन मंत्री

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें, घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

पटना: बिहार के लगभग सभी जिलों में गुरुवार से हो रही मुसलाधार बारिश के दौरान वज्रपात से अब तक 105 लोगों की मौत हो चुकी है. इसको लेकर उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में 18 जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग ने रोहतास, औरंगाबाद, गया, सारण वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, जमुई बांका, भागलपुर और कटिहार जिले में अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात को लेकर भी लोगों से सचेत रहने को कहा गया है. प्रशासन ने भी लोगों से घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील की है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक वज्रपात से अब तक कुल 92 लोगों की मौत हुई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

LIVE UPDATE:

8:30 PM
शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत झेमा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक मिथुन कुमार की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि मृत युवक मवेशी चराने के लिए खेत में गया हुआ था. उसी बीच तेज बारिश के दौरान वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर मिथुन की मौत हो गई.

परिवार में पसरा मातम
परिवार में पसरा मातम (शेखपुरा)

8:00 PM
भागलपुर में बारिश के कारण ठनका की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले में अकबरनगर थाना क्षेत्र के खेरेहिया निवासी रामजी सिंह और आमडंडा थाना क्षेत्र के काझा गांव कि रहने वाली हुपनमय देवी शामिल हैं.

3:00PM

'नहीं है कोई तकनीकी, जो करे अलर्ट'
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि एक बार में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत होने से मर्माहत हूं. छिटपुट मामले सामने आते रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक कोई ऐसी तकनीकी नहीं आई है, जो 8 से 9 घंटे पहले हमें अलर्ट कर दे. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार समीक्षा कर रहे हैं.

संजय झा, जल संसाधन मंत्री
संजय झा, जल संसाधन मंत्री

2:45 PM
आपदा प्रबंधन मंत्री का बयान
आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है और मुख्यमंत्री भी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि सतर्क रहें. साथ ही आपदा विभाग की तरफ से जो गाइडलाइन जारी की जारी है, उसका पालन करें. मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि हम मृतक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हैं.

आपदा प्रबंधन मंत्री
आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय

पढ़ें और देखें लक्ष्मेश्वर राय का पूरा बयान : वज्रपात से हो रही मौतों पर बोले आपदा प्रबंधन मंत्री- सरकार गंभीर, लोगों को दी जा रही जानकारी

1:00PM

  • आपदा प्रबंधन विभाग की वीडियो कांफ्रेंसिंग
  • वज्रपात और बारिश को लेकर हो रही बातचीत
  • प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत कर रहे VC
  • जिलों के डीएम और एप अधिकारी मौजूद
  • इंद्रवज्र एप को लेकर दी जा रही जानकारी
  • वज्रपात की जानकारी पहले ही मिल जाएगी
  • इलाके के 5 किलोमीटर परिधि में संभावना
    पटना में बारिश

12ः30PM

  • पटना में रूक-रूककर हो रही है बारिश
  • बारिश से रोजमर्रा के कामों में आई खलल

12ः00PM

  • जमुई में व्रजपात से एक की मौत
  • 47 वर्षीय जानकी यादव की हुई मौत
  • चरका पत्थर थाना के घोड़वासन गांव की घटना
    वज्रपात से लोगों में भय.

11ः15AM

  • समस्तीपुर के सिंघिया थाना के डीहा गांव में वज्रपात
  • हादसे में दो सगी बहनों गंभीर रूप से झुलसी
  • बारिश के दौरान गिरी बिजली
  • खेत में काम कर रहीं थी दोनों बहने

10ः00AM

  • मौसम विभाग का कई जिलों में अलर्ट
  • 3 घंटों में बारिश होने और वज्रपात की संभावना
  • घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील
  • मृतक के चाचा नंदन यादव ने कहा कि वज्रपात की वजह से हमलोग काफी डरे हुए हैं.
  • जिले के मिल्की गांव में बारिश के दौरान वज्रपात होने से पशुपालक कुंदन यादव की मौत हो गई.
  • मधेपुरा में गुरुवार की शाम से लगातार बारिश हो रही है.
    सराकरी आकड़े
    सराकरी आकड़े

वज्रपात से अब तक हुई मौत का जिलेवार आंकड़ा:

  • गोपालगंज- 13
  • भागलपुर- 8
  • औरंगाबाद- 8
  • पूर्णिया- 9
  • नवादा- 8
  • मधुबनी- 8
  • सिवान- 8
  • पूर्वी चंपारण- 5
  • दरभंगा- 5
  • बांका- 5
  • खगड़िया- 3
  • जमुई- 3
  • पश्चिम चंपारण- 2
  • समस्तीपुर- 2
  • सीतामढ़ी- 2
  • सुपौल- 2
  • बक्सर- 2
  • बेतिया- 2
  • कैमूर- 2
  • किशनगंज- 1
  • शिवहर- 1
  • सारण- 1
  • जहानाबाद-1
  • मधेपुरा- 1
  • सहरसा- 1
  • बक्सर- 1
  • अररिया- 1

गुरुवार को 83 लोगों की मौत
इससे पहले, बिहार में अलग-अलग जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने से 83 लोगों की मौत की खबर आई. राज्य के आपादा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी अधिकारिक सूचना में कहा गया कि गुरुवार को राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में वज्रपात की चपेट में आने से 83 लोगों की मौत हुई.

मौसम विभाग से जारी अलर्ट
मौसम विभाग से जारी अलर्ट

सीएम नीतीश ने जताया शोक
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को गुरुवार को ही अनुग्रह अनुदान की राशि देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

bihar
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

पीड़ित परिवारों को अनुग्रह राशि जल्द पहुंचाए- तेजस्वी
इधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की. उन्होंने सरकार से अपील की कि पीड़ित परिवारों और आश्रितों तक उपयुक्त अनुग्रह राशि यथाशीघ्र पहुंचाए. इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी शोक व्यक्त किया है.

Last Updated :Jun 26, 2020, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.