ETV Bharat / state

नवादा में ट्रैक्टर ने मचाया उत्पात: सड़क पर मची अफरातफरी, देखिए कैसे बची लोगों की जान

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 1:56 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 2:21 PM IST

Nawada News नवादा में तेज रफ्तार बालू से लदे ट्रैक्टर ने अनियंत्रित (Illegal sand loaded tractor in Nawada) होकर आम लोगों की जान हलक में डाल दिया. ट्रैक्टर की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके सामने जो भी आता वो उसे रौंदते हुए निकल जाता.

नवादा में अवैध बालू ट्रैक्टर ने मचाया उत्पात
नवादा में अवैध बालू ट्रैक्टर ने मचाया उत्पात

नवादा: बिहार के नवादा में बिना नंबर प्लेट के अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ने गुरुवार की सुबह खूब उत्पात (tractor uncontrolled in Nawada) मचाया. बताया जाता है कि बालू लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित (Illegal sand loaded tractor in Nawada) हो गया था. जिसके कारण जो भी चींजे इसके सामने आ रही थी. ट्रैक्टर उसे रौंदते हुए भाग रहा था. घटना इतनी भयानक थी कि लोग स्तब्ध रह गए. जो जहां थे, वहीं ठहर गए. जान बचाने के लिए लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि कोई आदमी ट्रैक्टर की चपेट में नहीं आया. इस घटना से कई ठेले और बाइक और फुटपाथ दुकानदार प्रभावित हुए है.

ये भी पढ़ें- सराण में अवैध बालू खनन पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, सैकड़ों घनफीट बालू जब्त

नवादा में बढ़ गया है बालू माफियाओं का मनोबल: बिहार के नवादा में बालू माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वो अब दिन-दहाड़े बीच सड़क पर किसी भी चीज को रौदते हुए निकल रहे है. इसका जीता जागता उदाहरण हिसुआ नगर परिषद के बाजार में दिखा. बताया जा रहा है कि बालू माफिया हिसुआ बाजार सहित आस-पास के गांवो से चोरी के बालू को लेकर आधी रात से सुबह तक तेज रफ्तार से भागते है. ट्रैक्टर की रफ्तार इतनी तेज होती है कि उसके सामने आते ही उसकी जान जा सकती है. लोगों में ट्रैक्टर का इतना खौफ हो गया है कि दूर से ही आवाज सुनकर लोग सचेत हो जाते है.

पुलिस को नहीं लगी घटना की भनक: जिले में इतनी बड़ी घटना घटने के बावजूद हिसुआ पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी. जिससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहा है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों नें पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला से बालू माफियाओं पर कारवाई करने की माँग की है.

ये भी पढ़ें- सोन बालू घाट पहुंचकर ग्रामीणों से मिले खनन मंत्री, बोले- 'अवैध खनन पर जल्द लगेगी रोक'

Last Updated : Nov 24, 2022, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.