ETV Bharat / state

नवादा: 48 बोतल विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 12:05 PM IST

two smugglers arrested with 48 bottles liquor
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 48 बोतल विदेश शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर शराब लेकर झारखंड से बिहारशरीफ की ओर जा रहे थे.

नवादा: जिले के रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग ने वाहनों की सघन जांच में विदेशी शराब को जब्त किया है. ये शराब झारखंड से लाई जा रही थी. इस दौरान बोलेरो समेत दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है.

विदेशी शराब बरामद
इस मामले को लेकर उत्पाद निरीक्षक राम प्रीति कुमार ने बताया कि पूर्ण शराब निषेध के कारण झारखंड की ओर से आने वाली छोटी-बड़ी गाड़ियों की जांच की जा रही है. यह जांच उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देशानुसार की जा रही है. इसी बीच झारखंड की ओर से गुप्त सूचना मिली की एक बोलेरो शराब के साथ बिहार जांच चौकी पार करने वाली है. इस सूचना के आधार पर टीम बनाकर सघन वाहनों की जांच की जाने लगी. इसी दौरान झारखंड की ओर से आ रहे जेएच 01 एवाई 9487 नंबर की बोलेरो को जांच के लिए रोका गया, जिसमें 48 बोतल झारखंड निर्मित शराब बरामद हुआ.

अनोखे तरकीब से शराब की तस्करी
शराब ले जाने के लिए बोलेरो चालक ने अनोखी तरकीब अपनाई थी. बोलेरो चालक ने छत में लगे सेलिंग में बॉक्स का रूप देकर और बीच वाली सीट का बॉक्स बनाकर उसमें शराब का अवैध व्यापार कर रखा था. लेकिन उत्पाद पुलिस की तत्परता ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. इसके साथ ही शराब की खेप ले जा रहे दो कारोबारी रांची जिले के कटहरटोली मनातू निवासी सुमन गोप और टिस्का मोड़ निवासी नयन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

तस्करों को भेजा गया जेल
उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी रांची से शराब की खेप लेकर बिहारशरीफ पहुंचाने जा रहे थे. इस मामले को लेकर कागजी कार्रवाई पूरी कर शराब अधिनियम के प्रावधानों के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.