ETV Bharat / state

नवादा के धर्मपुर में डायरिया का प्रकोप, एक की मौत 17 बीमार

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 11:11 PM IST

नवादा में कई गांवों में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है. धर्मपुर गांव में भी डायरिया की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई जबकि 17 लोग बीमार हैं.

नवादा में डायरिया का प्रकोप
नवादा में डायरिया का प्रकोप

नवादा: बिहार के नवादा जिले (Diarrhea Outbreak in Nawada) के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के फरहा गांव में डायरिया से तीन लोगों की मौत (Three People Died of Diarrhea) का मामला अभी थमा भी नहीं था कि हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के भदसेनी पंचायत की धर्मपुर गांव में डायरिया की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई जबकि 17 लोग बीमार हैं. सूचना के बाद मेडिकल टीम गांव पहुंचकर पीड़ितों का इलाज कर रही है.

ये भी पढ़ें- सहरसा में डायरिया से मां और 9 महीने के मासूम की मौत, 7 अन्य बीमार

बताया जा रहा है कि कपिल राजवंशी की पत्नी 45 वर्षीया किरण देवी की मौत डायरिया से हुई है. गांव में दो-तीन दिनों पूर्व से डायरिया संक्रमण का फैलाव शुरू होने के बाद गांव व आसपास के चिकित्सकों से इलाज कराया था. लेकिन धीरे-धीरे डायरिया पूरे गांव में फैलने लगा. इसी क्रम में किरण देवी की मौत हो गई.

डेढ़ दर्जन लोग रोग की चपेट में आ गए हैं. लगातार लूज मोशन व उल्टी होने से कुछ मरीजों की स्थिति बिगड़ने लगी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ को इसकी सूचना दी गई. सीएचसी प्रभारी डा. स्वीटी कुमारी ने मेडिकल टीम का गठन कर गांव में भेजा. गांव पहुंची मेडिकल टीम चिन्हित कर मरीजों का इलाज कर रही है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में डायरिया से मौत के बाद बवाल, परिजनों ने की एंबुलेंस में तोड़फोड़

गंभीर रूप से बीमार लोगों को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझवे भेजा गया. सभी का समुचित इलाज किया जा रहा है. सीएचसी प्रभारी स्वीटी कुमारी ने बताया कि स्थिति की गंभीरता की देखते हुए डॉक्टर डीएन सिंह के नेतृत्व में डॉ. रविद्र कुमार, जीएनएम शिशिर कुमार, फार्मासिस्ट संजय कुमार, स्वास्थकर्मी अमरेंद्र कुमार, सुबोध कुमार को धर्मपुर गांव भेजा गया है.

सभी को उल्टी, शरीर में ऐंठन आदि लक्षण थे. गंभीर रूप से बीमार 4 लोगों को अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मंझवे में लाकर इलाज किया गया. जबकि शेष लोगों को उनके गांव व घरों में ही इलाज किया गया है. स्वास्थ्य टीम अब भी गांव में कैंप कर रही है. मरीजों पर निगरानी रखी जा रही है. गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है. सीएचसी प्रभारी ने बताया कि बासी भोजन व दूषित पानी के सेवन से इस प्रकार के रोगों का फैलाव होता है.

ये भी पढ़ें- बिहार से UP काम करने गए डायरिया की चपेट में 18 मजदूर, 3 की हुई मौत

ये भी पढ़ें- मुंगेर के नोनाजी पंचायत में डायरिया का प्रकोप, दो किशोरियों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.