ETV Bharat / state

नवादा: खाना बनाने के दौरान घर में लगी आग, नकदी सहित अनाज जलकर राख

author img

By

Published : May 30, 2020, 2:04 PM IST

गैस लीक होने से लगी आग
गैस लीक होने से लगी आग

स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में गैस लीक होने से अचानक आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि काबू पाना मुश्किल था. लेकिन आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया.

नवादा: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर में शुक्रवार की शाम गैस लीक होने से घर में भीषण आग लग गई. आग लगने की खबर से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि आसपास के भी कई घर इसकी चपेट में आ गये. ग्रामीणों ने सिलेंडर को उठाकर किसी तरह से खेत में फेंक दिया.

बताया जा रहा है कि बिशनपुर निवासी देवनंदन राजवंशी की पत्नी सरिता देवी शाम ने खाना बनाने के लिए चूल्हे को जलाया तो अचानक आग लग गयी.

गैस लीक होने से लगी आग
ग्रामीणों ने बताया कि आग काफी भयावह थी, पानी की सुविधा नहीं रहने के कारण दूर से पानी लाकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. जबकि आग लगते ही दमकल को फोन किया गया था. लेकिन दमकल नहीं पहुंच सका. पुलिस को सूचना मिलते ही थाना के एएसआई दिलीप ठाकुर ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस के पहुंचने के पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था.

nawada
गैस लीक होने से लगी आग

ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू
पीड़ित महिला सरिता देवी ने बताया कि आग लगने से घर में रखे कपड़े, राशन के अलावा 5000 नकदी भी जलकर राख हो गया. खाने-पीने के लाले पड़ गए हैं. टोला सेवक गोरे लाल राजवंशी ने बताया कि देवनंदन राजवंशी के घर में गैस लीक होने से अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि काबू पाना मुश्किल था. लेकिन आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.