ETV Bharat / state

नवादा: जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन, 3 हजार बच्चे ले रहे हैं हिस्सा

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 1:44 PM IST

जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

जिला खेल पदाधिकारी का कहना है कि कला संस्कृति और युवा विभाग खेल प्रतिभागियों को निखारने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है. जिसमें जिले से लेकर राज्य स्तर तक प्रतियोगिता आयोजित किए जाते हैं.

नवादा: कला संस्कृति और युवा विभाग ने हर साल की तरह इस साल भी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इसकी शुरुआत मंगलवार को जिले के हरिश्चंद्र स्टेडियम में की गई. इसमें 19 साल की उम्र तक सरकारी और निजी स्कूल के करीब 3000 बच्चे भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता 27 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेगी.

nawada
जिलाधिकारी कौशल कुमार

प्रतिभाओं को उजागर करता खेल प्रतियोगिता
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि ये प्रतियोगिता बच्चों में खेल प्रतिभा को उजागर करने के लिए महत्वपूर्ण है. नवादा प्रशासन का यही प्रयास है कि बच्चों को जिलास्तर से निखार कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जा सके. इस खेलकूद प्रतियोगिता में सरकारी और निजी विद्यालयों के बच्चे भाग ले रहे हैं.

nawada
जीत के खुशी मनाते प्रतिभागी

खिलाड़ियों को निखारने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन
जिला खेल पदाधिकारी का कहना है कि कला संस्कृति और युवा विभाग खेल प्रतिभागियों को निखारने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है. जिसमें जिले से लेकर राज्य स्तर तक प्रतियोगिता आयोजित किए जाते हैं. इसमें कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो, कुश्ती, क्रिकेट, रग्बी और भारोत्तोलन शामिल हैं. जिसमें 14, 17 और 19 साल तक के करीब ढाई से तीन हजार बच्चे भाग ले रहे हैं.

nawada
खेलकूद प्रतियोगिता में मौजूद अधिकारी

जीतने वाले खिलाड़ी ने जताई खुशी
पहले दिन के खेल में एथलेटिक्स में प्रथम स्थान लाकर गोल्ड मेडल जितने वाले नीरज कुमार ने कहा कि, 8 सौ मीटर की रेस में मुझे गोल्ड मिला है, मैं अपने कोच को थैंक्स बोलना चाहता हूं. जिन्होंने मुझे स्कूल और स्कूल के बाहर ट्रेंड किया. जब हमें लगता था कि चार राउंड के बाद आगे दो राउंड कैसे बढेंगें, तो वो हमें हिम्मत देते थे. आज मुझे उनके सहयोग और प्रेरणा से ही गोल्ड मेडल मिल सका है.

जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

इनकी रही मौजूदगी
प्रतियोगिता के अवसर पर जिलाधिकारी कौशल कुमार सहित सदर एसडीओ अन्नु कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार, जिला खेल पदाधिकारी नरेश कुमार चौहान और सदर एसडीपीओ विजय कुमार सहित कई अधिकारी और सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

Intro:नवादा। जिले में कला संस्कृति व युवा विभाग की ओर से खेल विभाग द्वारा अन्य वर्षों की भांति जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को जिले के हरिश्चंद्र स्टेडियम में किया गया। यह 27,30, 31 अगस्त और 13-14 सितंबर तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में सरकारी व निजी विद्यालय के करीब 3 हजार बच्चे जिसकी उम्र 14, 17 और 19 वर्ष हैं वो भाग लेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर सदर एसडीओ अन्नु कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार, जिला खेल पदाधिकारी नरेश कुमार चौहान ,सदर एसडीपीओ विजय कुमार भी मौजद रहे।





Body:यह खेल प्रतिभाओं का उजागर के लिए का महत्वपूर्ण-डीएम

इस खेलकूद प्रतियोगिता में सरकारी और निजी विद्यालय के बच्चे भाग ले रहे हैं। यह तीन दिनों तक चलेगी। मैं समझता हूँ यह प्रतियोगिता खेल प्रतिभा को उजागर करने के लिए महत्वपूर्ण है। नवादा प्रशासन का यही प्रयास है कि, इन्हें जिलास्तर पर निखार कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया जा सके।

क्या कहते हैं खेल पदाधिकारी

जिला खेल पदाधिकारी का कहना है कि, कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा खेल प्रतिभागियों को निखारने के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है इसे जिले से लेकर राज्यस्तरीय आयोजन किया जाता है। जिसमें, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, वालीबॉल, ताइक्वांडो, कुश्ती, क्रिकेट,रग्वी और भारोत्तोलन का आयोजन कर रहे हैं। इसमें 14, 17 और 19 साल के करीब ढाई से तीन हजार बच्चे भाग ले रहे हैं।

क्या कहना है विनर प्रतिभागी का

पहले दिन के खेल में एथलेटिक्स में प्रथम स्थान लाकर गोल्ड पानेवाले नीरज कुमार का कहना है , 8 सौ मीटर के 17 साल की कैटेगरी में हमें गोल्ड मिला है। मैं मॉडर्न इंग्लिश स्कूल से हूँ। मैं अपने कोच को थैंक्स बोलना चाहता हूँ जिन्होंने मुझे स्कूल या स्कूल के बाहर ट्रेंड किया। उन्होंने हमेशा कहा पेसेन्स रखो और आगे बढ़ो। जब हमें लगता था कि चार राउंड के बाद आगे दो राउंड कैसे बढेंगें तो वो हमें हिम्मत देते थे कहते थे तुम जीतोगे और हमें विश्वास था कि मैं जीतूंगा। इसलिए आज मैं यह गोल्ड दे सका हूँ।





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.