ETV Bharat / state

नवादा में पास के गांव में बकाए पैसे लेने घर से निकला था युवक, खेत में मिली लाश

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 9:36 AM IST

नवादा में युवक का शव बरामद
नवादा में युवक का शव बरामद

नवादा में युवक की हत्या (youth murder in nawada) कर दी गई. उसकी लाश खेत से बरामद हुई है. परिजनों का कहना है मृतक उमेश पास के गांव में बकाए पैसे लेने के लिए घर से निकला था.

नवादा: बिहार के नवादा में युवक का शव बरामद (Dead body of youth found in Nawada) हुआ है. लाश मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान नालंदा जिला अंतर्गत गिरियक थाना क्षेत्र के इसापुर निवासी प्रभु प्रसाद के 35 वर्षीय बेटे उमेश प्रसाद के रूप में की गई है. मृतक के शरीर पर जलने का निशान है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: नवादा में युवक की पीट- पीटकर हत्या, दोस्तों ने घर से बुलाकर दिया घटना को अंजाम

बकाए रुपए लेने घर से निकला था युवक: बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह उमेश घर से बरनामा गांव में तगादा करने के लिए निकला था. इसी बीच दोपहर को स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी कि बरनामा गांव के बधार में धान के खेत में उमेश का शव पड़ा है. शव पर जलने का निशान है. जिससे लग रहा है कि युवक को दागकर मारा गया है. वहीं, परिजनों का कहना है कि उमेश की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में किन कारणों से युवक की हत्या की गई है, यह जांच का विषय है.

उधर, घटना की सूचना वारिसलीगंज पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रही है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावे एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गया है.

"अपने परिवार को कहकर निकला था कि बरनामा जा रहे हैं. एक आदमी के यहां तगादा है, उसी से पैसा मांगने. उसी बरनामा गांव में उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. प्रशासन के लोग आए हैं. जांच-पड़ताल की जा रही है. साफ लगता है कि उसका मर्डर किया गया है"- मृतक का परिजन

ये भी पढ़ें: नालंदा में हत्या के आरोप में शख्स को घर से किया अगवा, एक हफ्ते बाद कुंए में मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.