ETV Bharat / state

नवादा में दलित प्रधानाध्यापिका के साथ गांव के दबंग द्वारा किया गया गाली गलौज और मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 5:38 PM IST

Female Headmaster Assaulted In Nawada: नवादा में एक दलित प्रधानाध्यापिका के साथ गांव के दबंग व्यक्ति ने गाली-गलौज और मारपीट की है. महिला ने इस पूरे मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पढ़ें पूरी खबर.

नवादा में दलित प्रधानाध्यापिका के साथ मारपीट
नवादा में दलित प्रधानाध्यापिका के साथ मारपीट

नवादा: नवादा जिले के सदर प्रखंड के आती पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नथनपुरा में प्रधानाध्यापिका के साथ गांव के ही दबंग व्यक्ति ने गाली-गलौज और मारपीट की है. जिसको लेकर प्रधानाध्यापिका ने कादिरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्रधानाध्यापिका ने गांव के ऋषिराज सिंह उर्फ मोछू पर दबंगई और मारपीट करने का आरोप लगाया है.

प्रधानाध्यापिका ने दर्ज कराई प्राथमिकी: दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि ऋषिराज सिंह गांव का दबंग व्यक्ति है, जिसने शराब पीकर अचानक स्कूल में घुसकर उसे जाति सूचक गाली देने लगा और बार-बार मारने के लिए दौड़ रहा था. जबकि मौके पर पूरे गांव के लोग उपास्थित थे, लेकिन किसी ने महिला को नहीं बचाया. जिसके बाद महिला प्रधानाध्यापिका ने अपने पति और पुत्र को फोन किया.

"शराब के नशे में स्कूल आकर सबके सामने मुझे गाली देते हुए कहा कि हम तुमको या तुम्हारे बेटे का मर्डर कर देंगे. जितना पैरवी करना है, कर लो. मुझे जाति सूचक गाली देने लगा और मारपीट भी की. मेरा बचाव करने आए मेरे पति और बेटे के साथ भी मारपीट की."- प्रधानाध्यापिका

घर छोड़कर आरोपी फरार: इधर घटना की शिकायत मिलने के बाद जब कादिरगंज थाना के प्रभारी आरोपी के घर गए तो वह अपना घर छोड़कर फरार हो गया. वहीं पीड़िता ने नवादा एसपी से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. प्रधानाध्यापिका का कहना है कि इससे पहले भी कई बार ऋषिराज सिंह ने उसके साथ गाली-गलौज किया है. शिक्षिका ने कहा कि इस मामले को अब वह जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री, अनूसूचित जाति आयोग दिल्ली और पटना को भी भेजेंगी.

पढ़ें: बेजुबान ने फसल खाया तो जानवरों की तरह खंभे से पशुपालक को बांधा, पिटाई के बाद जुर्माना भी मांगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.