ETV Bharat / state

नवादा: 1715 बोतल विदेशी शराब जब्त, दो धंधेबाज समेत 3 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 2, 2022, 12:05 PM IST

बिहार के नवादा में विदेशी शराब (Liquor In Nawada) जब्त की गई है. पुलिस के मुताबिक शराब की खेप झारखंड से लाई जा रही थी. पुलिस ने मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पढ़ें पूरी खबर...

गाड़ी के साथ दो धंधेबाज
गाड़ी के साथ दो धंधेबाज

नवादा: शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) वाले बिहार में शराब की तस्करी जारी है. हालांकि पुलिस भी लगातार इन तस्करों पर नकेल कसने में जुटी है. एक बार फिर पुलिस ने बिहार के नवादा से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस के मुताबिक झारखंड के शराब ला रहे 2 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावे एक पियक्कड़ को भी पकड़ा गया है. पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- यूपी से लायी जा रही थी शराब की बड़ी खेप, छपरा में उत्पाद विभाग ने पकड़ा

उत्पाद विभाग ने चलाया वाहन जांच अभियान: दरअसल, झारखंड की ओर से आने वाली वाहनों की जांच उत्पाद विभाग की टीम कर रही थी, जिसका नेतृत्व एसआई राजेश कुमार सिन्हा कर रहे थे. इसी समय झारखंड की ओर से एक टाटा एस (बीआर 06 जीसी 9314) को जांच के लिए रोका गया. वाहन के जांच के दौरान कार्टन में विदेशी शराब की बोतलें पाई गई. इसके बाद उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देश पर वाहन को जब्त कर लिया गया. सभी कार्टन में रखे बोतलों की गिनती हुई, जिसमें 1715 बोतल पाये गये. जिसकी कुल मात्रा 598.780 लीटर बताई गई.

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर: 24 घंटे में 4 की जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

शराब तस्करों का झारखंड से जुड़ा है तार: इस मामले में धंधेबाज की पहचान झारखंड में रांची के जोरा गांव निवासी दशरथ सिंह और छोटू गुरुम के रूप में हुई है. पुलिस के द्वारा बरामद शराब की बाजार मूल्य लगभग 7 लाख रूपये बताई जा रही है. गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों के पर उत्पाद अधिनियम और मद्य निषेध के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पियक्कड़ को भी पुलिस ने दबोचा: वहीं, एक अलग मामले में झारखंड की ओर से शराब पीकर आ रहे एक बोलेरो सवार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, युवक की जांच ब्रेथ एनालाइजर से की गई तो युवक शराब के नशे में धुत पाया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के टकुआटांड़ निवासी अविनाश कुमार जिसके पिता हरिहर प्रसाद यादव के रूप में हुई है. बताया गया कि अविनाश कुमार सप्त ऋषि डिग्री कॉलेज में कर्मचारी के रूप में कार्य करता है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पियक्कड़ को भी जेल भेजा जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.