ETV Bharat / state

VIDEO.. नालंदा में पिस्टल लेकर घर में घुसा दबंग, अंजाम भुगतने की दी धमकी

author img

By

Published : Aug 18, 2022, 1:46 PM IST

नालंदा के Sohsarai police station क्षेत्र से दबंगई का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक परिवार को घर में घुस कर अंजाम भुगतने चेतवानी दी गई है. मामला जमीन की खरीद बिक्री से जुड़ा है.

नालंदा में पिस्टल लेकर घर में घुसा दबंग
नालंदा में पिस्टल लेकर घर में घुसा दबंग

नालंदाः बिहार के नालंदा में एक वीडियो तेजी से वायरल (Nalanda Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक युवक किसी परिवार को पिस्टल लेकर धमकी (viral Video Of Dabang With pistol In nalanda) देता नजर आ रहा है. ये वीडियो सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज लोहगानी का बताया गया है. मामला जमीन की खरीद बिक्री से जुड़ा है. फिलहाल सोहसराय थाना में पीड़ित ने आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. उसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः दिल थाम के देखिए यह Video: पटरी के बीच फंसा रहा युवक, धड़धड़ाती हुई गुजर गई ट्रेन...

महिला से 80 हजार रुपये की मांगः बताया जाता है कि सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज लोहगानी की रहने वाली आशा देवी ने अपने ही पड़ोसी सौरभ यादव के माध्यम से तीन साल पहले कोई जमीन बेचवाई थी. जिसके एवज में सौरभ को 80 हजार कमीशन भी दिया था. लेकिन सौरभ यादव द्वारा बीते 5 अगस्त से दोबारा 80 हजार रुपये की मांग की जा रही है. घर के अंदर हथियार से लैस होकर आशा देवी को परेशान किया जा रहा है.

अंजाम भुगतने की दी गई चेतवानीः पीड़ित आशा देवी ने बताया कि सौरभ यादव समेत तीन लोग पिस्टल की नोक पर 80 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. नहीं देने पर सौरभ यादव घर में घुसकर अंजाम भुगतने की भी चेतवानी देता है. वायरल वीडियो में भी देख जा सकता है कि शख्स किस तरह से बार-बार अपनी जेब से पिस्टल निकालता है और अंजाम भुगतने की चेतवानी दे रहा है. इस घटना के बाद आशा देवी का पूरा परिवार काफी सहमा हुआ है.

'आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारी': पीड़ित के अनुसार 5 अगस्त से लेकर 16 अगस्त के बीच दो बार इस तरह की धमकी पूरे परिवार को दी जा चुकी है. फिलहाल, इस मामले में सोहसराय थाना में पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है. सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने फोन पर बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी हुई है. छापेमारी की जा रही है, जल्द ही सौरभ यादव पुलिस की गिरफ्त में होगा.

ये भी पढ़ें- सिवान में चौकीदार के बेटे का 'पिस्टल वाला डांस' का वीडियो वायरल, पुलिस अनजान


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.