ETV Bharat / state

नालंदा: बुलेट और सोने की चेन की खातिर विवाहिता की हत्या, पति और ससुरालवालों पर FIR

author img

By

Published : May 26, 2022, 11:13 AM IST

महिला की मौत
महिला की मौत

नालंदा में दो महिलाओं की मौत हो गई है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मौते हुई हैं. गौस नगर गांव में बन रहे नाले में बुढ़ी महिला के गिर जाने से मौत हो गई. वहीं एक विवाहित महिला की बुलेट के लिए ससुराल वालों ने (CRIME IN NALANDA) जान ले ली. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा: बिहार के नालंदा में दो महिलाओं की मौत हो गई है. दोनों महिलाओं की मौत अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई है. जिले के गिरियक थाना क्षेत्र (GIRIYAK POLICE STATION) में ससुराल वालों ने विवाहित महिला को बुलेट के लिए हत्या करने के बाद शव को दफना दिया. पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के पति और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं दूसरी ओर जिले के नजदीक सरमेरा में निर्माणाधीन नाले में एक वृद्ध महिला गिर गई. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को नाले से निकाला गया. नाले से निकालने के बाद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: बेतिया में महिला की संदिग्ध मौत, पति पर दहेज के लिए हत्या का आरोप

सरमेरा थाना क्षेत्र के गौस नगर गांव में नये बन रहे नाले में बुढ़ी महिला गिर गई, जिससे उन्हें काफी चोटें आई. मृतक महिला ग्रामीण रमेश ठाकुर की पत्नी साबो देवी (50वर्ष) है. सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि गांव में वार्ड सचिव का चुनाव हो रहा था, महिला वोट देकर अपने घर लौट रही थी. उसी दौरान निर्माणाधीन नाला में गिर गई. जहां उनकी मौत हो गई. म

भाई ने दर्ज कराया एफआईआर: थानाध्यक्ष ने बताया कि नाले में गिरने से वृद्ध महिला की मौत हो गई. वहीं, गिरियक थाना पुलिस ने पंचाने नदी किनारे से जमीन खोदकर विवाहिता की लाश बरामद की. मृतक महिला भोजपुर गांव निवासी विपीन कुमार की पत्नी सरिता देवी (28 वर्ष) है. मृतक महिला के मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भेज दिया. जिले के मंगर बिगहा गांव निवासी मृतक महिला के भाई भूषण कुमार ने पति समेत पांच को आरोपी बनाया है. भाई भूषण ने थाने में दहेज के लिए हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है. सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

घर के आसपास के लोगों के अनुसार घरेलू कलह में महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जिसके बाद ससुराल वालों ने उसे नदी किनारे दफन कर दिया था. मृतक महिला के भाई ने बताया कि 11 साल पहले उसकी बहन की शादी हुई थी. कुछ माह से ससुराल वाले परिवार बुलेट और सोने की चेन की मांग कर रहे थे. हमलोगों की तरफ से मांग पूरी नहीं किए जाने पर बहन सरिता को परेशान किया जा रहा था.

ग्रामीणों ने फोन कर मायके वालों को बताया कि सरिता की हत्या कर शव को ठिकाना लगा दिया गया है. जिसके बाद परिवार गिरियक पहुंचा. वहीं, थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि भाई ने पति समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया है. पुलिस इस मामले की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: रोहतास में महिला की गला दबाकर हत्या, दहेज के लिए कत्ल का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.