ETV Bharat / state

खेल-खेल में मासूम के गले में अटका सिक्का, दो दिनों से तड़प रही मासूम

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 8:11 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 9:02 PM IST

नालंदा की एक बच्ची पिछले 2 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. उसके गले में दो रुपये का सिक्का फंसा हुआ है. जिस कारण वह ठीक से ना तो बोल पा रही है और ना ही खाना खा पा रही. यहां तक की सांस लेने में भी काफी तकलीफ हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

सात वर्षीय बच्ची के गले में फंसा दो रुपये का सिक्का
सात वर्षीय बच्ची के गले में फंसा दो रुपये का सिक्का

नालंदा: बिहार के नालंदा में एक सात वर्षीय बच्ची दो रुपये का सिक्का खेलने के दौरान निगल (Two Rupee Coin Stuck In Neck) गई. बच्ची कुछ बोल नहीं पा रही थी. घर वाले उसे छटपटाते देख डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे. सिक्का उसके गले में अटका हुआ होने की वजह से डॉक्टरों ने परिजनों को एक्सरे करवाने की सलाह दी. पिछले दो दिनों से वो काफी तकलीफ में है. बच्ची के परिजन उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लेकर गए हुए थे. जहां डॉक्टरों ने बच्ची के गले का एक्स-रे करवाया. यह मामला नूरसराय थाना (Noorsarai Police Station) क्षेत्र के कखड़िया गांव का है. तबीयत खराब होती देख बच्ची को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर में प्रसाद खाने से 17 लोग बीमार, सदर अस्पताल में जमीन पर लिटाकर हुआ इलाज

सांस लेने में हो रही तकलीफ: जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्ची नूरसराय थाना क्षेत्र के कखड़िया गांव निवासी अजय शर्मा की 7 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी है. 1 अगस्त को खेलने के दौरान उसने गलती से 2 का सिक्का निगल लिया. पहले दिन तो उसने अपने माता-पिता को कुछ नहीं बताया. जब खाने और सांस लेने में उसे तकलीफ होने लगी, तब उसने अपनी मां को सारी बात इशारे में बताई. उसके बाद परिजन इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने एक्स-रे करवाया. एक्सरे में स्पष्ट हुआ कि उसके गले में सिक्का ही उसकी तकलीफ का कारण है.

'सांस की नली में 2 रुपए का सिक्का फंसा हुआ है. बच्ची को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. वो कुछ बोल नहीं पा रही है और ना ही खाना खा पा रही है. हमने परिजन को जल्द से जल्द ऑपरेशन कराने की सलाह दी है. दिन प्रतिदिन उसकी हालत खराब हो रही है. उसे हायर सेंटर वर्धमान महावीर आयुर्वेदिक संस्थान (VIMS )पावपुरी के लिए रेफर कर दिया है'- राजशेखर, सर्जन, सदर अस्पताल बिहारशरीफ

यह भी पढ़ें: देखिए नीतीश जी...पंचनामा लिख आपकी पुलिस ने झाड़ा पल्ला, कंधे पर बच्चे का शव लेकर भटकते रहे परिजन

दो दिनों से नहीं खाया खाना: एक्सरे में साफ तौर पर देख सकते हैं कि सिक्का बच्ची के गले के बीचो-बीच अटका हुआ है. जिस कारण वह पिछले दो दिनों से ना तो कुछ खा पा रही और ना ही ठीक से बोल पाती है. सांस लेने में भी मासूम को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है. पीड़ित बच्ची के परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है. लेकिन गले में सिक्का फंसा होने के कारण काफी दर्द में है.

Last Updated :Aug 2, 2022, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.