ETV Bharat / state

नालंदा: महंगी पड़ सकती है 4 घंटे की छूट, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

author img

By

Published : May 8, 2021, 6:25 PM IST

गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते लोग
गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते लोग

लॉकडाउन के बावजूद भी लोग बाजारों में भीड़ लगाने से पीछे नहीं हट रहे है. लॉकडाउन के दौरान 4 घंटे के लिए मिली छूट जिलावासियों के लिए खतरनाक साबित हो रही है.

नालंदा: वैश्विक महामारी कोरोना का दूसरा लहर खतरनाक साबित हो रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की जान भी जा रही है. जिसे देखते हुये राज्य सरकार ने बिहार में पूर्ण लाॅकडाउन लगाया है. लेकिन इस लॉकडाउन के नियमों को धड़ल्ले से उल्लंघन किया जा रहा है. जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें: कैमूर: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे BDO और SHO

जनता नहीं लगा रही मास्क
लाॅकडाउन के दौरान लोगों को राशन, सब्जी, दूध सहित अन्य जरूरतमंद सामान की परेशानी न हो इसके लिए 4 घंटे की छूट दी गई है. लेकिन यह चार घंटे की छूट जानलेवा भी साबित हो सकती है. क्योंकि इस चार घंटे के दौरान लोग जरूरी सामान की खरीदारी के दौरान भीड़ लगा ले रहे हैं. इस दौरान न मास्क और न हीं सोशल डिस्टेंसिंग का कोई अनुपालन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पटनाः मसौढ़ी बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन, 11 बजे के बाद भी खोली जा रही दुकानें

गाइडलाइन की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां
बिहारशरीफ शहर के दीपनगर बाजार में सुबह लोगों की लगी भारी भीड़ डराने वाली थी. जिस प्रकार सैंकड़ों की संख्या में लोग बाजारों में जुटे थे, उससे यह लग रहा था कि लोगों में कोरोना का खौफ ही नहीं है. न तो दुकानदार मास्क पहने हुये थे और न ही खरीदारी करने वाले लोग. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग की तो जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.