ETV Bharat / state

नालंदा: टेम्पो और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

author img

By

Published : Aug 13, 2019, 10:05 AM IST

नालंदा में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मुकेश और राजेश खाना लेने अपने घर कुमारधिह गांव जा रहे थे. तभी रहुई बाजार में बाइक और टेम्पो की सीधी टक्कर में राजेश की मौत हो गयी.

नालंदा में सड़क दुर्घटना

नालंदा: जिले के रहुई बाजार में बाइक और टेम्पो की भिड़ंत हो गयी. इस भिड़ंत में बाइक सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर तौर पर घायल हो गया. घायल का इलाज जिले के अस्पताल में चल रहा है.

नालंदा
मौत की घटना पर रोते बिलखते परिजन

यातायात नियमों की घोर लापरवाही के कारण हर रोज सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है. फिर भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आते. नालंदा के रहुई बाजार में भी सड़क दुर्घटना में बाइक सवार राजेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा बाइक सवार मुकेश अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

घर से खाना लेने जा रहा था राजेश
मुकेश और राजेश खाना लेने अपने घर कुमारधिह गांव जा रहे थे. तभी रहुई बाजार में बाइक और टेम्पो की सीधी टक्कर में राजेश की मौत हो गयी. वहीं, इस सड़क दुर्घटना में मुकेश गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी मुकेश कुमार का इलाज अस्पताल में हो रहा है.

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

स्थानीय जनप्रतिनिधि ने बताया

स्थानीय जनप्रतिनिधि अरविंद यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी का रहुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति के दौरान बच्ची का जन्म हुआ था. मुकेश और राजेश बच्ची की मां के लिए घर से खाना लाने जा रहा था. इस बीच सड़क हादसे में राजेश की मौत हो गयी. पिता ने अपनी बच्ची का चेहरा भी नहीं देखा था. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. सड़क दुर्घटना में मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे परिवार में शोक का माहौल है.

Intro:एंकर--यातायात नियम की घोर लापरवाही के कारण नालन्दा में सड़क हादसों में सैकड़ो लोगो की जाने जाती है वावजूद आम लोग यातायात नियमो की अनदेखी करते है और अपनी जान गवां बैठते है। Body:नालन्दा जिले के रहुई थाना क्षेत्र इलाके के रहुई बाजार में मोटरसाइकिल और टेंपो की टक्कर में बाइक सवार राजेश कुमार के मौके पर मौत हो गई जबकि मुकेश कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया बताया जाता है कि दोनों अपने भाई रहुई अस्पताल से गांव कुमारधिह गांव खाना लाने जा रहा था उसी दौरान रहुई बाजार के पास टेम्पू से सीधी टक्कर हो गई जिससे एक युवक की मौत हो गई।जबकि दूसरा अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।


बाइट--अरविंद यादव स्थानीय जनप्रतिनिधिConclusion:परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी का रहुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति के दौरान बच्ची ने जन्म लिया था।उसी जन्मे बच्ची की माँ के लिए बाजार से सामान लाने जा रहा था जिसके बाद सड़क हादसे में मौत हो गयी।पिता ने अपनी बच्ची का चेहरा भी नही देखा था और इस दुनिया से अलविदा कह दिया।फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।

राकेश कुमार संवाददाता
बिहारशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.