साले को अगवा कर जीजा ने मांगी 50 लाख की फिरौती, 24 घंटे में पुलिस ने कर दिया खुलासा

author img

By

Published : Jun 6, 2022, 8:17 PM IST

Nalanda Police Disclosed kidnapping Case

नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र में एक सीआरपीएफ जवान जीजा ने फिरौती के लिए साले का अपहरण कर लिया. घटना के बाद परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर मामाले का खुलासा (Nalanda Police Disclosed kidnapping Case) करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक को भी सकुशल बरामद कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा: बिहार के नालंदा (Crime In Nalanda) में पुलिस ने अपहरण के एक मामला का खुलासा 24 घंटे के अंदर कर दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इनमें से दो का पूराना आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं, गिरफ्तार बच्चे को भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. पूरा मामला जिले के हरनौत थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-जमीन के लालच में बहनोई ने साले की ली जान, 10 दिनों बाद अपहरण कांड का खुलासा

24 घंटे के अंदर अपहरण के मामले का उद्भेदन: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हरनौत थाना क्षेत्र में बीते दो जून की शाम बाजार निकले एक युवक लापता हो गया था. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया. जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया. परिजनों ने लिखित आवेदन में कहा कि 'घर से बाजार जाने के लिए युवक निकला और वापस नहीं लौटा. फिर रात में अज्ञात नम्बर से फोन आया और कहा कि बेटे की सलामती चाहते हैं तो 50 लाख रुपए देना होगा नहीं तो शिवम को जान मार दूंगा. तत्काल में 25 लाख रुपए बाढ़ स्टेशन पर बिना किसी को बताए लेकर आओ नहीं तो जान मार देंगे.'

'अपहृत को सकुशल बरामद किया गया. इस मामले में कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इस वारदात का मुख्य आरोपी अपहृत का जीजा है जो कि CRPF में जवान है. एक अन्य पर तीन कांड दर्ज हैं. पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है'- अशोक मिश्रा, एसपी, नालंदा

तीन आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक टीम बिछाकर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से युवक को 24 घंटे के भीतर दीपनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से मोबाइल और एक लग्जरी कार के साथ अन्य दस्तावेजों भी बरामद किया गया है. मामला फिरौती से जुड़ा बताया जा रहा है. इनमें दो का अपराधिक इतिहास बताया जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.