ETV Bharat / state

Nalanda News: प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के के घर पर बोला हमला, पुलिस पर भी पथराव

author img

By

Published : Jun 17, 2023, 11:02 PM IST

प्रेम विवाह से नाराज़ प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी के घर पर हमला बोल दिया. सूचना पाकर समझाने पहुंची पुलिस पर भी लड़की के नाराज परिजनों ने पत्थरबाजी की. पढ़ें, पूरी खबर.

प्रेम विवाह से नाराज लड़के के घर पर हमला
प्रेम विवाह से नाराज लड़के के घर पर हमला

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के पावापुरी ओपी क्षेत्र के एक गांव से फरार प्रेमी जोड़े ने मंदिर शादी करने के बाद फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. लड़की के घर वालों को जब शादी के बारे में जानकारी हुई तो उसने लड़के के घर पर हथियार से लैस होकर धावा बोल दिया. तोड़ फोड़ की गयी. लड़का के परिजनों के साथ मारपीट भी की गयी. जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली वो घटना स्थल पर पहुंची. अक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः VIDEO: नालंदा में प्रेमिका से मिलने पहुंचा ओडिशा का प्रेमी, लोगों ने करा दी दोनों की शादी

"गांव से लड़का और लड़की फरार हो गये थे. दोनों ने शादी कर सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया था, जिसके बाद लड़की के घरवालों ने उपद्रव मचाया. प्रेमी युगल को बरामद कर लिया गया है. वहीं रोड़े बाजी करने वाले उपद्रवियों को पुलिस चिह्नित कर कार्रवाई में जुट गई"- रविंद्र कुमार, पावापुरी ओपी प्रभारी

क्या है मामलाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक गांव में प्रेमी युगल दो दिन पहले घर से फरार हो गये थे. दोनों अलग अलग जाति के हैं. परिवार वाले खोजबीन में जुटे हुए थे. तभी शुक्रवार को प्रेमी के द्वारा सोशल मीडिया पर शादी का एक पोस्ट डाला गया. इसके बाद लड़की के घर वाले उग्र हो गए और आसपास के लोगों के साथ मिलकर गांव में ही लड़के के घर पर जाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी.

पुलिस कर रही कार्रवाईः लड़के के घर वालों ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जब पुलिस गांव पहुंची और आक्रोशितों को समझाने का प्रयास करने लगी तो उग्र हुए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी कर दी. बल कम रहने के कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा. इसके बाद पांच थानों की पुलिस बुलाई गई और उपद्रवियों को पकड़ने के लिए गांव में छापेमारी शुरू कर दी गई है. इस घटना में पुलिस का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.