ETV Bharat / state

नालंदा बस अड्डा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 5 बस जलकर खाक

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 1:27 PM IST

नालंदा के रामचंद्रपुर बस स्टैंड में आग (Fire at Ramchandrapur bus stand in Nalanda) लगने की घटना सामने आई है. आग इतनी भंयकर थी कि उसने देखते ही देखते स्टैंड में खड़ी 5 और बसों को अपनी आगोश में ले लिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

नालंदा: बिहार के नालंदा मुख्यालय बिहार शरीफ (Nalanda Headquarters Bihar Sharif) के रामचंद्रपुर स्थित बस स्टैंड में बुधवार की अहले सुबह अचानक वहां खड़ी एक बस से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गई. घटनास्थल पर अंदर सो रहे खलासी ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई. आग इतनी भंयकर थी कि उसने देखते ही देखते स्टैंड में खड़ी 5 और बसों को अपनी आगोश में ले लिया.

पढ़ें-मोतिहारी: शरारती तत्वों ने बस में लगाई आग, मालिक ने साजिश का लगाया आरोप

शार्ट सर्किट से लगी आग: आग इतनी भंयकर थी कि देखने बाद बस स्टैंड में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि दूसरे बसों को आग लगने वाली जगह से समय रहते हटा लिया गया. आग की लपटे इतनी तेज थी कि वो वहां मौजूद कई बसों को अपनी चपेट में लेती जा रही थी. वहीं बसों में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट (short circuit in bus in Nalanda ) को बताया जा रहा है.

पांच बस जलकर खाख: घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां जब तक आग पर काबू पाती तब तक, पांच बसें जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी थी. गोप ट्रांसपोर्ट के मैनेजर का कहना है कि इसके कारण दो वीडियो कोच, दो अंबे ट्रांसपोर्ट और एक विंध्यवासिनी नाम की बस जलकर खाक हो गई है. वहीं चार अन्य बसों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. सभी बसें आस पास में खड़ी थी. इसी कारण आग एक दूसरे को अपने चपेट में लेती चली गई. फिलहाल क्षति का आकलन किया जा रहा है.

"मुझे रात को 2:30 बजे फोन आया कि मेरी बस में आग लग गई है. मैं घर से भागता हुआ आया तो देखा कि 5 बस में भंयकर रूप से आग लगी हुई थी. दमकल की गाड़ी आने से और बसों को आग से बचा लिया गया. बस का खलासी अंदर ही सो रहा था. आग की लपटे देखने के बाद वो बस के अंदर से अपनी जान बचाकर बाहर भाग आया."-विजेंद्र प्रसाद, गोप ट्रांसपोर्ट के मैनेजर

पढ़ें-आग का गोला बनी बस, महात्मा गांधी सेतु पर धू धूकर जली गाड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.