ETV Bharat / state

बिहार निकाय चुनाव के प्रचार फील्ड पर उतरे 'विराट'... सेल्फी लेने वालों की उमड़ी भीड़, देखें VIDEO

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 4:45 PM IST

बिहार में निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. एक चरण का चुनाव पूरा हो चुका है. दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रत्याशी मतदताओं को लुभाने में लगे हैं. इसी क्रम में नालंदा का 'विरोट कोहली' (duplicate Virat Kohli is campaigning) स्टार प्रचारक बना हुआ है. विभिन्न ज़िलों में जाकर प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांग रहा है. आइये बताते हैं कि कौन है नालंदा का विराट कोहली.

डुप्लीकेट विरोट कोहली
डुप्लीकेट विरोट कोहली

नालंदा का डुप्लीकेट विरोट कोहली.

नालंदा : बांगलादेश में भारतीय टीम क्रिकेट ने रविवार को टेस्ट मैच की सीरीज जीत ली. हालांकि इस पूरी सीरीज में भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाये, लेकिन नालंदा में निकाय चुनाव की पिच पर देसी 'विराट कोहली' (Duplicate Virat Kohli in Nalanda) विरोधियों के 'चौके-छक्के' उड़ा रहा है. हम बात कर रहे हैं नालंदा जिले के मुशर्रफ आजम की. मुशर्रफ की शक्ल विराट कोहली से काफी हद तक मिलती है. उनकी कद काठी और शक्ल मिलने के कारण लोग उन्हें विराट समझ लेते हैं.

इसे भी पढ़ेंः बिहार नगर निकाय चुनाव 2022: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ प्रथम चरण का मतदान, 20 दिसंबर को आएंगे नतीजे

'विराट कोहली से मिलना चाहते हैं, वैसे ही जैसे हर भारतीय प्रशंसक उनसे मिलना चाहेगा. बीते कुछ सालों से विराट के जन्मदिन के मौके को अपना जन्मदिन समझ दोस्तों के साथ मनाते हैं, सुबह से बर्थडे केक काटने की तैयारी करते हैं' - मुशर्रफ आजम, 'विराट कोहली' का हमशक्ल

प्रत्याशियों की पहली पसंद 'विराट' ः बिहार निकाय चुनाव 2022 में स्टार प्रचारक के रूप में प्रत्याशियों की पहली पसंद विराट कोहली उर्फ मुशर्रफ आजम हैं. स्टार प्रचारक के तौर पर विभिन्न ज़िलों में जाकर प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांग रहे हैं. साथ ही वहां की जनता से अपील भी कर रहे हैं कि लोग मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करें. वैसे उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने दें जो विकास और सुख दुःख का सहारा बनें.


मुशर्रफ के साथ सेल्फी का क्रेजः कपड़ा का कारोबार करने वाले मुशर्रफ आजम बताते हैं कि वह एक बार कोलकाता में आईपीएल मैच देखने गए थे. इस दौरान वहां मौजूद दर्शक दीर्घा में लोग उन्हें कोहली समझ चिल्लाने लगे और पास आकर सेल्फी लेने लगे. उन्हें वहां से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था. तब उन्होंने खुद को हमशक्ल होने को गंभीरता से लिया. फिर दाढ़ी व हेयर स्टाइल भी विराट कोहली की तरह रखने लगे. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि लोग विराट समझ उनसे मिलने की होड़ मचाने लगते हैं.

इसे भी पढ़ेंः नगर पालिका चुनाव में वोटर्स को रिझाने के लिए प्रत्याशी कर रहे मुर्गा पार्टी, VIDEO


सोशल मीडिया पर हो रहे हैं लोकप्रियः मुशर्रफ भी बचपन से क्रिकेट का शौकीन था. उनकी कद काठी भी विराट कोहली से बहुत हद तक मिलती है. पिता की मौत के बाद घर के बड़े सदस्य होने के नाते सारी जिम्मेदारियां उनके ऊपर आ गई. उसके बाद वे बिजनेस करने लगे. बहन की शादी करायी और भाई को तालीम दिलाई. लोग उन्हें दूसरा विराट कोहली कहते हैं. इनकी दो बहन और दो भाई हैं. विराट के हमशक्ल होने के कारण मुशर्रफ़ सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो रहे हैं. मुशर्रफ की तमन्ना है कि वह विराट कोहली से मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.