ETV Bharat / state

VIDEO: नालंदा में अपराधियों का तांडव, हाथों में हथियार लेकर फायरिंग करते दिखे बदमाश

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 2:29 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ अपराधी हाथों में हथियार लेकर फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. घटना की सूचना के बाद पुलिस से बातचीत का भी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

नालंदा में अपराधी का तांडव
नालंदा में अपराधी का तांडव

नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा में अपराधियों का तांडव (crime in nalanda) थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के इस्लामपुर थाना के गौरवनगर नहर मोहल्ले का है. जहां का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल फुटेज में कुछ हथियारबंद अपराधी नशे में धुत होकर गाली गलौज और फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी जेल के अंदर फेंके गए पांच मोबाइल बरामद, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें: नालंदा में सड़ेआम अपराधियों के द्वारा फायरिंग और गाली गलौज की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि वीडियों में दिख रहा घर उत्कर्मित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश प्रसाद का है. जो जहानाबाद के सुभानी बीघा में पदस्थापित हैं.

पुलिस की टीम के पहुंचने में हुई देरी: इस घटना की सूचना जब स्थानीय इस्लामपुर थाना पुलिस (Islampur Police Station) को दी गई तो उन्होंने कहा कि गाड़ी नहीं है. हम सुबह 10 बजे आएंगे. पीड़ित ने कहा कि तब तक तो अपराधी हत्या कर देगी तो पुलिस वाले ने कहा कि उड़ कर आ जाएं बताए. पूरी बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

"आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस शाम को जांच करने पहुंची थी. वीडियो को सोशल मीडिया पर तूल दिया जा रहा है. थाना में मामला दर्ज हो चुका है. वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी".- कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी, हिलसा

ये भी पढ़ें- पटना के ज्वैलर्स लूटकांड का सामने आया CCTV फुटेज, दुकान में घुसकर मचाया था तांडव, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.