ETV Bharat / state

नालंदा जिले में दुर्घटनाओं में एक छात्रा समेत 3 की मौत

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 3:36 PM IST

नालंदा जिले में दुर्घटनाओं में एक छात्रा समेत 3 की मौत
नालंदा जिले में दुर्घटनाओं में एक छात्रा समेत 3 की मौत

नालंदा जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. इनमें दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है जबकि एक छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत हुई है.

नालंदा : नालंदा जिले में सड़क दुर्घटना (accidents in Nalanda district) मेें पहली मौत थरथरी थाना क्षेत्र में हुई है, जहां एक बाइक सवार व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. दूसरी घटना बिंद थाना क्षेत्र में बिहटा-सरमेरा रोड (Bihta-Sarmera road in Bind police station area) पर बुधवार भोर में रामपुर गांव के समीप हुई.

ये भी पढ़ें :- नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसे में 3 की मौत, एक की गोली मारकर हत्या

दिखा रफ्तार का कहर : बिहटा-सरमेरा रोड पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. गिट्टी लोड कर जा रहा हाइवा मॉर्निंग वॉक पर निकले अधेड़ को रौंदते हुए 50 फीट दूर खेत में लेकर चला गया. इससे अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उसकी पहचान रामपुर गांव निवासी नाथो महतो (50) के रूप में हुई है. घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई.

दवा लेने निकली थी छात्रा : तीसरी घटना सोहसराय थाना क्षेत्र हाल्ट की है. जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि वह बिहार शरीफ थाना क्षेत्र महद्दीपुर की रहने वाली है और दवा लाने घर से बाहर निकली थी. उसके बाद पुलिस से सूचना मिली कि ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई है. उसका नाम सुप्रिया था. सुप्रिया (21) के पिता अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. उसका इलाज चल रहा था. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज आगे की कारवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :- Road Accident In Nalanda : नालंदा में बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 3 की मौत, 3 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.