ETV Bharat / state

अफसरों को NDA वाली आदत.. अब तेजस्वी सुधारेंगे.. शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज मामले पर बोले RJD विधायक

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 6:44 PM IST

RJD MLA Anil Sahni ने पटना में एडीएम द्वारा प्रदर्शनकारी को पीटे जाने को लेकर कहा है कि एनडीए सरकार वाली आदत प्रशासन के अधिकारियों को लगी है. पढ़ें पूरी खबर..

राजद विधायक अनिल सहनी
राजद विधायक अनिल सहनी

मुजफ्फरपुर: बिहार में सोमवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नौकरी की मांग को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान अभ्यार्थियों पर लाठियां बरसाने के मामला अब तूल पकड़ लिया है. सरकार ने इस मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. वहीं महागठबंधन के कुछ घटक दल सहित विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है. इस घटना को लेकर मुजफ्फरपुर के कुढ़नी से आरजेडी विधायक अनिल सहनी (RJD MLA Anil Sahni Controversial Statement) ने बेतुका बयान दिया है.

ये भी पढ़ें-बोले सुशील मोदी.. नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद करने वालों से हाथ मिला लिया

विधायक अनिल सहनी का अजीबोगरीब बयान: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक अनिल सहनी ने एडीएम के द्वारा शिक्षक अभ्यर्थी की पिटाई को लेकर अनोखा बयान दे दिया है. विधायक अनिल सहनी ने कहा कि अभी सभी अधिकारियों को एनडीए सरकार वाली आदत लगी हुई है, सब जल्दी बदले जाएंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी है. लेकिन अधिकारी एनडीए सरकार के हिसाब से ही अभी भी हैं, ऐसे में बदलाव जल्द होगा. वहीं, विधायक ने बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर कहा कि सरकार को थोड़ा टाइम दीजिये. इतना क्राइम तो एनडीए सरकार से ही है.

"देखिए अभी जो प्रशासन है. जो अभी एनडीए वाला प्रशासन था. अभी वही प्रशासन है, अभी किसी भी प्रशासन को अदला बदली नहीं किया गया है. अभी आदत तो वही पड़ा हुआ है. जो आदत पड़ा हुआ है उसे हमारे तेजस्वी यादव सुधारेंगे. हमारी सरकार में हमारा महागठबंधन की जो सरकार बनी है. उसमें तो स्वभाविक है न कि जो गरीब गुरबा, शोषित , उपेक्षित, पिछड़ा अतिपिछड़ा, ए टू जेड लोग की उपेक्षा को पूरा करना."- अनिल सहनी, कुढ़नी विधायक

"देखिए अभी कुछ दिन समय दीजिए. सरकार अभी-अभी बनी है. पहले से जो सरकार चल रही थी उस समय से हत्या हो रही है. इस पर हमारे नेता जो है बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गंभीर हैं. इस पर हत्या, बलात्करा समेत अपराध पर रोक लगे. इसको लेकर हमारे नेता तत्पर हैं."- अनिल सहनी, कुढ़नी विधायक

ये भी पढ़ें-कारतूस के शौकीन हैं बिहार के शिक्षा मंत्री.. बोले सुशील मोदी

Last Updated : Aug 23, 2022, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.