मुजफ्फरपुर में लुटेरा गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने लोडेड आर्म्स के साथ किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 6:27 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 7:01 PM IST

मुजफ्फरपुर में तीन बदमाश गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में तीन अपराधी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनियारी थाना क्षेत्र से तीनों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने तीन संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया (Police arrested three miscreants in Muzaffarpur) है. इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार और कई अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस ने गस्ती के दौरान तीनों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधी वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले में लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में छापेमारी करने गई पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग, सभी अपराधी गिरफ्तार

तीन बदमाश गिरफ्तार: पूरे मामले में मुजफ्फरपुर पश्चिमी डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि जिले के मनियारी और सकरा थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी लगातार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. बदमाश राहगीरों के साथ लूटपाट करते थे. उनकी बाइक, मोबाइल फोन और बैग को लूट लेते थे. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर टीम बनाई गई, जिसके बाद टीम ने सूचना का संकलन करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की.

अपराधियों के पास से अवैध हथियार बरामद: डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने मनियारी थाना क्षेत्र के भुजंगी चौक के पास से तीन संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक बाइक, चार मोबाइल फोन, दो देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और एक राहगीर से लूटी गई एयर बैग बरामद हुआ. गिरफ्तार किए गए सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है और सभी जिले में कई कांड को अंजाम दे चुके हैं. इन सभी पर करीब आधादर्जन से अधिक मामले वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले में दर्ज है.

"दो लूट की घटना हुई थी. एक मनियारी थाना क्षेत्र में और एक साथ में लगा हुआ सकरा थाना क्षेत्र में उसमें एक मोटरसाइकल, मोबाइल और कुछ और सामान उस वक्त लूटा गया था. इसको लेकर वरीय पुलिस महोदय द्वारा एक टीम भी बनाया गया था. जो की इस घटना के उद्भेदन में लगी थी. उसमें टेक्निकल, मेनुअल दोनों इनपुट से टीम बना हुआ था. कल उसी दौरान भुजंगी चौक के पास कुछ ससपेक्टेड लड़के पकड़े गए और उन लोगों की जब वहीं पर चेकिंग की गई तो उनके पास से हथियार मिले, जिसमें दो देशी कट्टा मिला था. उसके बाद उनको लाया गया और फरदर पूछताछ किया गया , तो उनके पास से चोरी वाला मोबाइल मिल गया और उनके निशान देही से वो बैग भी मिल गया. इन लोगों का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है."- अभिषेक आनंद, डीएसपी पश्चिमी, मुजफ्फरपुर

ये भी पढ़ें- सहरसा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बड़े हथियार के साथ 3 गिरफ्तार

Last Updated :Aug 26, 2022, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.