बोचहां उपचुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर होगी पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती, DM ने कहा- वेब-कास्टिंग की भी व्यवस्था

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 10:06 PM IST

बोचहां में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती

12 अप्रैल को बोचहां में मतदान (Voting in Bochaha on April 12) होगा. इस बारे में मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार (Muzaffarpur DM Pranav Kumar) ने बताया कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से पूरी तैयारी की गई है.

मुजफ्फरपुर: बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) के लिए प्रचार का शोर थम गया है. 12 अप्रैल को वहां मतदाता वोट डालेंगे. मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार (Muzaffarpur DM Pranav Kumar) ने बताया कि मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. रविवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने चुनाव से जुड़ी जानकारियां देते हुए कहा कि पहली बार इस उपचुनाव में वेब-कास्टिंग की भी होगी व्यवस्था की गई है. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी.

ये भी पढ़ें: बोचहां में चुनाव प्रचार समाप्त, 12 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट

12 अप्रैल को बोचहां में मतदान: डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से पूरी तैयारी की गई है. बोचहां विधानसभा क्षेत्र में पैरामिलिट्री की कई कंपनियों के साथ-साथ जिला पुलिस के जवान भी मौजूद रहेंगे. 12 अप्रैल को बोचहां में मतदान होना है. शाम छह बजे तक मतदान की समय सीमा निश्चित है लेकिन अगर कोई मतदाता लाइन में लगे रहेंगे तो वह 6 बजे के बाद भी वोट डाल सकेंगे.

1200 मतदाताओं पर एक बूथ: 12 अप्रैल को बोचहां में मतदान होगा, जबकि 16 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक बोचहां उपचुनाव को लेकर करीब 1200 मतदाताओं पर एक बूथ का गठन किया गया है. 1250 मतदाताओं से अधिक मतदाता वाले बूथों के साथ ही सहायक मतदान केंद्र का गठन किया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. मतदान ईवीएम के माध्यम से होगा. सभी ईवीएम के साथ वीवीपैट भी जोड़े जाएंगे.

चुनावी मैदान में 13 उम्मीदवार: बोचहां विधानसभा उपचुनाव में तीन महिला और 10 पुरुष उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें आरजेडी की ओर से अमर कुमार पासवान, वीआईपी की गीता कुमारी, बीजेपी की बेबी कुमारी, कांग्रेस प्रत्याशी तरूण चौधरी और एआईएमआईएम की रिंकी देवी सहित अन्य हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी की बेबी कुमारी, आरजेडी के अमर पासवान और वीआईपी की गीता कुमारी के बीच माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने बेबी कुमारी के लिए मांगा वोट, कहा- 'भीड़ देखकर समझ गया कि NDA की बड़ी जीत होगी'

मुसाफिर पासवान के निधन से सीट खाली: बोचहां विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन 24 नवंबर को हो गया था. वो वीआईपी से विधायक थे. पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी को मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी. मुसाफिर पासवान का सभी दलों के नेताओं से बेहतर संबंध था. उन्होंने आरजेडी के कद्दावर नेता रमई राम को 11,268 वोटों के मार्जिन से हराया था. इससे पहले मुसाफिर साल 2005 में आरजेडी के टिकट पर यहां से चुनाव जीते थे. इस विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रखंड में 285 मतदान केंद्र हैं, उसमें 12 अप्रैल को मतदान होना है. 16 अप्रैल को चुनाव परिणाम घोषित होंगे.

ये भी पढ़ें: लालू स्टाइल में बोले तेजस्वी- कौनो हड़बड़ी ना बा... अभी त बियाहे हुआ है, लइको नहीं हुआ

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.