ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बाढ़ से गांवों को बचाने के लिए सांसद ने की DM से मुलाकात

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 6:42 PM IST

MP Veena Devi met DM to save Mithansarai and Madhavpur from flood in muzaffarpur
मिठनसराय माधवपुर को बाढ़ से बचाने के लिए डीएम से मिली सांसद वीणा देवी

मुजफ्फरपुर के कोल्लुआ पैगंबरपुर मिठनसराय, माधोपुर विकास समिति की पहल से कांटी प्रखंड के सवार्धिक बाढ़ प्रभावित मिठनसराय माधोपुर गांव इस साल बाढ़ से तबाह नहीं होगा

मुजफ्फरपुर: जिले में आने वाले मानसून और नदियों से आने वाली बाढ़ से गांवों को बचाने के लिए सांसद वीणा देवी ने जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने डीएम को आने वाली समस्याओं से अवगत करवाई. वहीं, डीएम ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए कटाव स्थल का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया.

डीएम से मिलने के बाद सांसद वीणा देवी ने बताया कि नदी में डेढ़ सौ से 200 फीट के कटाव के बाद बने मिनी धार को बाढ़ से पहले बांध दिया जाए तो जिले के 3 पंचायत की करीब 30 हजार की आबादी को बाढ़ से बचाया जा सकता है. अभी पानी नहीं है और उसको बांधा जा सकता है.

MP meets DM to save villages from floods in muzaffarpur
बाढ़ से गांव को बचाने के लिए सांसद ने की डीएम से मुलाकात

बांध बनाने से लोगों को नहीं होगी परेशानी
इसके अलावे सांसद ने बताया कि ग्रामीणों से मिला जानकारी के अनुसार, पिछले साल आई बाढ़ से राहत और बचाव कार्य पर लगभग 22 लाख रुपये सरकार की ओर से खर्च किए गए. वहीं, 3 लोगों की जान भी गई थी. लेकिन अभी के समय में हल्का खर्च करके बांध बांध दिया जाए तो सरकार के लाखों रुपए बचेंगे. ग्रामीणों को भी भी बरसात के दिनों में परेशानी नहीं होगी. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व जिला पार्षद नीरा देवी को बधाई दिया कि वो कटाव की इतनी बड़ी जनसमस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ आगे आई है.

पेश है रिपोर्ट

'सरकार की मदद और श्रमदान से बांध बांधने का निर्णय'

कोल्लुआ, पैगंबरपुर, मिठनसराय और माधोपुर विकास समिति के संयोजक अधिवक्ता अरुण पांडे ने बताया कि बाढ़ से गांवों को बचाने के लिए सदातपुर के मुखिया अनिल चौबे की देखरेख में महापंचायत का आयोजन किया गया था. जिसमें विषहर स्थान के पास टेनी बांध की मिनी धारा को श्रम दान और सरकार के सहयोग से बांध बांधने का निर्णय लिया गया. साथ ही उन्हों ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी किनारे बसे लस्करीपुर, सदातपुर, पैगम्बरपुर कोल्हुआ पंचायतों की करीब तीस हजार की आबादी बाढ़ से हर साल प्रभावित होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.