ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर लूटी मुर्गी लदी पिकअप

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 10:48 PM IST

मुजफ्फरपुर में लूट की घटना हुई है. सकरा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने हथियार के बल पर मुर्गी लदी पिकअप लूटकर फरार हो गये. पुलिस ने घटना के चार घंटे बाद पिकअप बरामद कर लिया. पढे़ं पूरी खबर.

बदमाशों ने लूटा पिकअप
बदमाशों ने लूटा पिकअप

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Robbery In Muzaffarpur) में आधे दर्जन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर मुर्गी लदी पिकअप लूट (miscreants looted pickup on strength of pistol) लिया. घटना जिले के सकरा थाना क्षेत्र के पिपरी चौक के पास की है. जहां अपराधियों ने साढ़े तीन लाख रुपये के 19 क्विंटल मुर्गी लदी पिकअप लूट लिया. पिकअब मुर्गी लेकर नारोपट्टी दुबहा से बेतिया जा रही थी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने करीब चार घंटे बाद जीपीएस की मदद से वैशाली के पातेपुर से लावारिस हालत में पिकअप को बरामद कर लिया.

ये भी पढे़ं-हाइवे पर लूट का मचा रखा था आतंक, पटना पुलिस ने 5 को दबोचा

मुर्गी लदी पिकअप लूट: पुलिस ने इस मामले में एक स्थानीय मुर्गी कारोबारी को गिरफ्तार किया है. लूट के दौरान बदमाशों ने चालक और दो कारोबारियों को पिकअप से उतार दिया था. इस मामले में करजा थाना के रक्सा पूर्वी गांव के पिकअप मालिक संजय कुमार ने सकरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि अपराधियों ने सड़क को लकड़ी से घेरकर मुर्गी लदी पिकअप को रोका और फिर हथियार के बल पर लूट लिया.

लूट के चार घंटे बाद पिकअप बरामद: लूट के बाद चालक दीपक कुमार ने घटना की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. वहीं, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अबु शैफी मुर्तुजा ने बताया कि गाड़ी में लगी जीपीएस की मदद से पुलिस ने पिकअप को वैशाली के पातेपुर से बरामद किया गया. लेकिन, उसपर से मुर्गी गायब थी. इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर सकरा के बेझा गांव के एक मुर्गी कारोबारी राजीव साह को गिरफ्तार किया है.

एक कारोबारी गिरफ्तार: थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार मुर्गे कारोबारी के निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है. लूटी गई मुर्गी भी जल्द बरामद कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पिकअप लूट में शामिल बदमाशों और लूट की मुर्गी खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह की पहचान कर ली है. सभी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पिकअप मालिक के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-भोजपुरः बैंक से पैसा निकाल घर जा रहे व्यक्ति से 5 लाख की लूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.