ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में तालाब उगल रही शराब की बोतलें, पुलिस भी हुई हैरान

author img

By

Published : Oct 14, 2021, 1:07 PM IST

बिहार में ऐसे तो सरकार पूर्ण शराबबंदी का दावा करती है, लेकिन प्रतिदिन राज्य के कई हिस्सों से शराब बरामदगी की खबरें आती हैं. पुलिस और उत्पाद विभाग शराबबंदी को लागू करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन माफिया भी शराब छिपाने के तरह-तरह हथकंडे अपनाते हैं. पढ़ें मुजफ्फरपुर से रिपोर्ट

liquor
liquor

मुजफ्फरपुर: ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के मुशहरी थाना क्षेत्र में सामने आया जब पुलिस ने एक तालाब से 477 लीटर शराब बरामद की. मुजफ्फरपुर (पूर्वी) के पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौशाला रोड में पानी भरे एक तालाबनुमा गड्ढे में बड़ी मात्रा में शराब (Liquor) छिपाकर रखी गई है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस गांव में देवी के रूप में होती है बुद्ध की पूजा, मन्नत पूरी होने पर चढ़ाते हैं मुर्गा और शराब

इसी सूचना के आधार पर मुशहरी थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान टीम ने पानी के भीतर कीचड़ में छुपाकर रखे लगभग 53 कार्टन यानी करीब 477 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है.

''शराब की बोतलों को प्लास्टिक के बोरे में रखकर पानी के नीचे 10 फीट कीचड़ में छिपाकर कर रखा गया था. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शराब की बोतलों को पानी से बाहर निकाला. अब शराब तस्कर का पता लगाया जा रहा है.'' - मनोज कुमार पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक

इसे भी पढ़ें: शराबबंदी वाले बिहार में ट्रांसफॉर्मर को भोग लगाई शराब तो आ गई बिजली

इधर, मुजफ्फरपुर जिले के सर्किट हाउस के पास से भी मंगलवार की रात उत्पाद विभाग ने एक ट्रक से 491 कॉर्टन शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है. इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है.

उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रात को जांच के दौरान एक ट्रक से 491 कॉर्टन शराब बरामद की गई है. ट्रक सिलीगुड़ी से छपरा जा रहा था. इस मामले में ट्रक चालक पंजाब के गुरदासपुर निवासी सुखदेव सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.