ETV Bharat / state

नशे की हालत में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद में फायरिंग

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2023, 7:09 AM IST

Firing In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद को लेकर चाचा ने अपने ही भतीजे को गोली मार दी. गोली लगने की वजह से युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में चाचा ने भतीजे को मारी गोली
मुजफ्फरपुर में चाचा ने भतीजे को मारी गोली

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद को लेकर चाचा ने अपने ही भतीजे को गोली मार दी. बता दें कि युवक को सीने के पास और पैर में गोली लगी है. घटना के बाद उसे आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्तिथि गंभीर देखते हुए, उसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा का है, जहां 25 वर्षीय नवनीत कुमार को गोली मार दी गई. गोली मारने का आरोप चाचा सुधीर सिंह पर ही लगा है. बताया गया कि जिस पिस्टल से गोली मारी गई वह लाइसेंसी पिस्टल था. घटना के बाद परिजनों ने गंभीर स्थिति में युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस: इधर घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भिड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थानेदार कुंदन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली. जानकारी के मुताबुक युवक के पिता और उसके चाचा का पहले से जमीन विवाद चल रहा था.

चाचा ने नशे में भतीजे को मारी गोली: बताया गया कि कोर्ट से जमीन का बंटवारा हो चुका है. इसके बावजूद नवनीत के पिता सुधीर सिंह व मनोज सिंह के बीच मतभेद कम नहीं हुआ. आरोप है कि सुधीर सिंह शनिवार की रात नशे की हालत में आया और मनोज सिंह के परिवार के सदस्यों के साथ गाली- गलौज करने लगा. नवनीत विरोध करने गया तो सुधीर ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से उसके ऊपर गोली चला दी. जानकारी के मुताबिक नवनीत कुमार लॉ के फाइनल इयर का छात्र है.

पढ़ें: लोगों को दौड़ा दौड़ाकर चढ़ाता रहा ट्रैक्टर, वैशाली में जमीन विवाद में जमकर चलीं लाठियां, देखें खौफनाक VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.