ETV Bharat / state

Ashutosh Shahi murder case: मंटू शर्मा और गोविंद को कोर्ट में किया गया पेश, पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

author img

By

Published : Aug 5, 2023, 3:50 PM IST

आशुतोष शाही और उनके बॉडीगार्ड हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी मंटू शर्मा और गोविंद को आज ट्रांजिट रिमांड पर मुजफ्फरपुर लाया गया. दोनों को पहले नगर थाना लाया गया. जहां से कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद उन्हें कोर्ट भेज दिया गया. इस दौरान पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा.

Muzaffarpur
Muzaffarpur

मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके बॉडीगार्ड हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी मंटू शर्मा और गोविंद को आज शनिवार को कोर्ट ले जाया गया. पुलिस कस्टडी में दोनों को पहले नगर थाना लाया गया. जहां से कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद उन्हें कोर्ट के लिए भेजा गया है. इस दौरान पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा. बता दें कि मंटू शर्मा और गोविंद को पटना एसटीएफ ने दो अगस्त को रामेश्वरम से गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की हत्या, बचाने आए 2 बॉडीगार्ड को भी भूना

रामेश्वरम बीच के पास से गिरफ्तार हुए थे दोनों कुख्यात: बता दें कि मंटू शर्मा और गोविंद को पटना एसटीएफ की टीम ने दो अगस्त बुधवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम बीच के पास गिरफ्तार किया था. मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड मामले में इसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई थी, जिसके बाद पुलिस की टीम और पटना एसटीएफ लगातार गिरफ्तारी के लिए खाक छान रही थी. रामेश्वरम में गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंची.

बार-बार बदल रहा था लोकेशनः मुजफ्फरपुर की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों कुख्यात आरोपी दिल्ली चले गए थे और वहां से मुंबई फिर वहां से चेन्नई गए थे. एसटीएफ टीम इस घटना के बाद से ही लगातार इनका लोकेशन ट्रेस कर रही थी, लेकिन दोनों बार-बार अपना लोकेशन और सिम दोनों बदल रहे थे. आखिरकार बुधवार की शाम मिले पुख्ता सुराग पर बिहार एसटीएफ ने काफी मशक्कत के बाद कुख्यात मंटू शर्मा और शूटर गोविंद को धर दबोचा.

सैयद कासिम हुसैन को अग्रिम जमानतः आशुतोष शाही हत्या मामले में आरोपी बनाए गए अधिवक्ता सैयद कासिम हुसैन को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय ने शुक्रवार को पचास हजार के बॉन्ड पर अगली सुनवाई तक के लिए अंतरिम जमानत दी है. अधिवक्ता रत्नेश भारद्वाज ने बताया कि जमानत की बिंदु पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने निचली अदालत का रिकॉर्ड मांगा गया है. सुनवाई की अगली तिथि 7 अगस्त को सुनिश्चित की गई है. सुनवाई के दिन कांड के आईओ श्रीराम सिंह को सदेह उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. साथ ही पचास हजार के बॉन्ड पर तत्काल अधिवक्ता सैयद कासिम हसन को पुलिस अभिरक्षा से मुक्त करने का आदेश दिया गया.

क्या हुआ थाः 21 जुलाई की रात मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा में अधिवक्ता डॉलर के घर पर चार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसमें प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की मौके पर मौत हो गई थी. इलाज के दौरान उनके तीन निजी सुरक्षा गार्ड की मौत हो गयी. कुल चार लोगों की हत्या हुई. इस मामले में मृतक प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की पत्नी के बयान पर 06 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें कुख्यात प्रद्युमन शर्मा उर्फ मंटू शर्मा, गोविंद कुमार, ओंकार सिंह, प्रॉपर्टी डीलर विक्कू शुक्ला, पूर्व पार्षद शेरू अहमद और अधिवक्ता सैयद कासिम हुसैन उर्फ डॉलर शामिल है. मामले में अब तक पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर विको शुक्ला और पूर्व पार्षद शेरू अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी. मंटू शर्मा और शूटर गोविंद को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर आज शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.