ETV Bharat / state

रिश्ते में लगने वाली बुआ पर आया युवक दिल, थाने में पुलिस ने कराई शादी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 7:38 PM IST

marriage in love affair in munger : मुंगेर के एक गांव में पड़ोस में रहने वाले युवक-युवती को शादी के बाद भी एक साथ रहने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े. दरअसल, दोनों गांव के रिश्ते से बुआ और भतीजा का संबंध है. ऐसे में दोनों की बीच प्रेम-प्रसंग शुरू होने के बाद बात कोर्ट मैरिज तक पहुंच गई, लेकिन लड़की के घर वाले इसके लिए राजी नहीं हुए. तब पुलिस के हस्तक्षेप से दोनों की थाने में शादी कराई गई और युवके के साथ युवती को भेज दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में प्रेम विवाह का एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है. दरअसल, एक युवक ने अपने रिश्ते में लगने वाली बुआ से ही शादी कर ली. बताया जाता है कि दोनों की बीच कापी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने भागलपुर में जाकर कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसके बाद लड़की के घर वाले उसे लड़के पास नहीं जाने दे रहे थे. तब प्रेमी ने जाकर थाने में शिकायत और पुलिस के समक्ष थाने में फिर बुआ की मांग भरकर भतीजा उसका जीवनसाथी बना.

पहले भागलपुर में जाकर की कोर्ट मैरिज : बुआ और भतीजे में शादी का यह मामला मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. गांव के रहने वाले युवक को पड़ोस में रहने वाली एक युवती जो रिश्ते में उसकी बुआ लगती थी, उससे प्यार हो गया था. युवती भी उसे दिल दे बैठी थी. बताया जाता है कि पिछले 3 वर्षों से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी दौरान बीते 3 नवंबर को भागलपुर कोर्ट में जाकर दोनों ने शादी कर ली और फिर दोनों घर वापस आ गए.

"हम पिछले 3 साल से एक दूसरे प्यार करते हैं और बीते 3 नवंबर को भागलपुर कोर्ट में कोर्ट मैरिज कर लिये हैं. हम लोग जब शादी करने के बाद जा रहे थे तो लड़की के परिजनों ने धोखे से बुलाकर मेरी पत्नी को लेकर चले गए और आने नहीं दे रहे थे. तब हम थाना में आकर गुहार लगाए तो आज मेरी पत्नी मुझे मिल गई."- प्रेमी

लड़की को नहीं जाने दे रहे थे परिजन : जब लड़की के परिजन को शादी की जानकारी मिली तो परिजनों ने इसका विरोध किया और लड़की को घर से बाहर आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया. प्रेमी से पति बना युवक अपनी पत्नी को ले जाने के लिए लगातार कोशिश करता रहा,लेकिन कोई सफलता उसे हाथ नहीं लगी. युवक ने घटना की जानकारी हवेली खड़गपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार को दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति बनाकर फैसला लेने को कहा. जिसके बाद लड़की ने थाना अध्यक्ष से कुछ समय मांगा और अपने मां के घर वापस आ गई.

थाने के हस्तक्षेप से एक हुए प्रेमी जोड़े की हुई शादी : वहीं मायके आने के बाद लड़की ने परिजनों से अपने पति के साथ रहने की जिद करने लगी. इसका विरोध उसके पिता ने किया, तो लड़की ने किसी तरह अपने पति को फोन कर घर से नहीं जाने देने की बात बता दी. इसके बाद पति रोहित ने पुनः पुलिस अधिकारी से अपनी पत्नी को लाने की गुहार लगाई. तब थानाध्यक्ष ने लड़की को थाना बुलवाया और उससे पूछताछ करने पर लड़की ने अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई. इसके बाद पुलिस ने दोनों की कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए थाना परिसर में ही शादी करवा दी.

"थाना क्षेत्र के एक ही गांव रहने वाले युवक-युवती पूर्व में ही भगालपुर में कोर्ट मैरिज कर चुके थे. शादी के बाद लड़की अपने मायके में थी. उसके माता-पिता उन्हें विदा नहीं कर रहे थे, तो लड़के ने इससे संबंधित आवेदन थाना में दिया था. पुलिस ने आवेदन के आलोक में थाना पर लड़की को बुलाया और लड़की के कहने पर लड़के साथ भेज दिया. शादी से दोनों खुश हैं."- धर्मेंद्र कुमार, थाना अध्यक्ष, हवेली खड़गपुर

ये भी पढ़ें : गजब की प्रेम कहानी: रात के अंधेरे में मिले प्रेमी-प्रेमिका, लोगों ने देखा करा दी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.