मुंगेर में हत्या का केस वापस नहीं लेने पर दंबगों ने की फायरिंग, दो घायल

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 1:15 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 1:37 PM IST

two injured in firing in Munger

मुंगेर में जमीन विवाद में फायरिंग (Firing In Land Dispute In Munger) हुई है. जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हत्या का केस वापस नहीं लेने पर दंबगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में गोलीबारी में दो लोग घायल होने की खबर है. मामला जिले के मुफस्सिल थाना (Munger Mufassil Police Station) क्षेत्र अंतर्गत बाकरपुर इलाके का है. यहां जमीन विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें घर के दो सदस्य घायल हो गए हैं. फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल (Munger Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर में दो गुटों में फायरिंग, एक युवक को लगी गोली

बताया जाता है कि आज सुबह मुंगेर का बाकरपुर इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. गोलीबारी की घटना में बाकरपुर के रहने वाले मोहम्मद उमर के पुत्र 26 वर्षीय मोहम्मद अजहर उसकी 55 वर्षीय चाची रिजवाना बेगम घायल हो गई. दोनों रिश्ते में चाची-भतीजे बताए जा रहे हैं. दोनों घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटनास्थल पर मुफस्सिल थाना प्रभारी दल-बल के साथ पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.

देखें वीडियो

घायल अजहर ने बताया कि 2014 में हमारे चाचा मोहम्मद इकराम की जमीन विवाद में गोतिया मोहम्मद खालिद, मो. रकीब और अन्य ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद हम लोगों ने उन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था. मुंगेर व्यवहार न्यायालय में अभी मामला चल रहा है. उसी मुकदमें को उठाने के लिए ये लोग हम पर दबाव बना रहे हैं. गुरुवार की सुबह भी ये लोग घर पर पहुंचे और केस में मेल मिलाप का दबाव बनाने लगे.

मोहम्मद अजहर ने बताया कि गुरुवार को सुबह मोहम्मद खालिद के दोनों पुत्र मोहम्मद अहसान, मोहम्मद शमशाद और मोहम्मद रकीब के पुत्र मोहम्मद रिहान उर्फ जॉनसन कुछ लोगों के साथ मेरे पास आए. इस दौरान इन लोगों ने चाचा के हत्या का केस वापस लेने की बात कही. केस वापस नहीं लेने की बात सुनकर इन लोगों ने फायरिंग शुरु कर दी. इस दौरान हम लोगों ने भागने की कोशिश की तो गोली मेरे पांव में लग गई. वहीं, बीच बचाव करने आई चाची भी घायल हो गई.

घटना के संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बाकरपुर में गोलीबारी की बात सामने आई है. घटनास्थल पर जाकर छानबीन कर रहे हैं. पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन नहीं आया है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें - दो पक्षों के बीच फायरिंग के मामले में 2 आरोपी अरेस्ट, घायल बच्ची खतरे से बाहर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 13, 2022, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.