ETV Bharat / state

मुंगेर विश्वविद्यालय के 475 बीएड स्टूडेंट परेशान.. चार साल में भी नहीं मिला मूल प्रमाण पत्र, कैसे करेंगे नौकरी?

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 10:17 PM IST

मुंगेर विश्वविद्यालय
मुंगेर विश्वविद्यालय

मुंगेर विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड पांच बीएड कॉलेज के 475 छात्र परेशान हैं. उन्हें अब मूल प्रमाण पत्र नहीं मिला है. इस बारे में कुलपति ने आश्वासन दिया है कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में सभी को प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा. पढ़ें रिपोर्ट..

मुंगेर: मुंगेर विश्वविद्यालय से संबद्ध पांच बीएड कॉलेजों के छात्रों का मूल प्रमाण पत्र नहीं मिला (Students Not Found Original Certificates From BEd Colleges) है. 2018 में मुंगेर विद्यालय की स्थापना हुई थी. स्थापना के चार साल बीत जाने के बाद भी अब तक छात्रों को मूल प्रमाण पत्र नहीं मिल सका है. इस को लेकर छात्र परेशान हैं. सत्र 2018-20 के छात्रों का कहना है कि हमारी नियुक्ति होने वाली है. नौकरी के लिए प्रवेश परीक्षा पास कर चुके हैं. अब प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन होना है. ऐसे में यूनिवर्सिटी पिछले एक साल से हमें घुमा रही है. मूल प्रमाण पत्र नहीं मिला तो नौकरी कैसे करेंगे? इस यूनिवर्सिटी से संबद्ध 5 जिले के 475 छात्र परेशान हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Bandh Today: पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में दिखा बंद का असर

खगड़िया बीएड टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के छात्र पृथ्वी कुमार का कहना है कि मैंने सत्र 2018-20 की बीएड परीक्षा उत्तीर्ण की है. अप्रैल 2021 में ऑनलाइन रिजल्ट भी आ गया. लेकिन अब तक मूल प्रमाण पत्र नहीं दिया गया. कॉलेज का कहना है कि विश्वविद्यालय से मिलेगा और विश्वविद्यालय का कहना है कि अभी नहीं बाद में आएं. पिछले 8 माह से परेशान हूं. मूल प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है. बीएड उत्तीर्ण छात्र रोशन कहा कि मैंने 2021 में दिल्ली सरकार में सरकारी शिक्षक की पात्रता परीक्षा पास कर ली है. अब 10 फरवरी को मूल प्रमाण पत्र सहित अंक प्रमाण पत्रों की जांच की जानी है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन प्रमाण पत्र नहीं उपलब्ध कराता है, तो मुझे नौकरी नहीं मिलेगी. इसी तरह इस विद्यालय से संबंधित पांच जिले के 475 छात्र मूल प्रमाण पत्र नहीं मिलने से परेशान हैं.

मुंगेर विश्वविद्यालय से संबद्ध बीएड कॉलेज में बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज खगड़िया, महात्मा गांधी बीएड कॉलेज लखीसराय, जमुई बीएड कॉलेज जमुई, रहमानी बीएड कॉलेज मुंगेर, साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज शेखपुरा के छात्र मूल प्रमाण पत्र नहीं मिलने से परेशान हैं. मुंगेर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ. श्यामा राय ने कहा कि मूल प्रमाण पत्र में बहुत सारी अड़चने हैं. मैंने 4 महीने पहले ही कुलपति के पद पर ज्वाइन किया है. फरवरी लास्ट वीक सभी को प्रमाण पत्र मिल जाएंगे. वैसे अगर छात्र चाहें तो यहां से कुछ लिखवा कर हम लोग दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Bihar Bandh: पटना वाले Khan Sir की मार्मिक अपील- 'आज एक भी छात्र सड़क पर नहीं उतरेगा'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.