ETV Bharat / state

मुंगेर लोकसभा सीटः एक नहीं दो-दो बाहुबली आजमाएंगे किस्मत

author img

By

Published : Mar 30, 2019, 5:28 PM IST

प्रेस कॉन्फ्रेंस

महागठबंधन की ओर से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, एनडीए की ओर से राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह चुनाव के मैदान में हैं.

मुंगेरः लोकसभा चुनावों में मुंगेर सीट पर सभी की नजर हैं. यहां से एक नहीं दो-दो बाहुबली अपना भाग्य आजमाएंगे.महागठबंधन और एनडीए ने अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. महागठबंधन की ओर से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, एनडीए की ओर से राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह चुनाव के मैदान में हैं.

चुनावों को लेकर एनडीए और कांग्रेस दोनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से रूबरू हुई. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने तिलक मैदान स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में पत्रकरो को बताया कि 5 अप्रैल को मोकामा विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मुंगेर लोकसभा सीट से अपना नामांकन करेंगी. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है.

एनडीए के सभी दल शामिल
वहीं दूसरी ओर जदयू कार्यालय तोपखाना बाजार में एन डी ए के तीनों दलों के अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से सवांददाता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आगामी 8 अप्रैल को एनडीए के मुंगेर लोकसभा के प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह नामांकन करेंगे.

हॉट सीट बना मुंगेर लोकसभा क्षेत्र

बड़े नेता रहेंगे मौजूद
भाजपा जिलाध्यक्ष लालमोहन गुप्ता ने बताया कि नामांकन में तीनों दलों के कार्यकर्ता और समर्थकों की मजबूती के लिए सभी प्रखंड अध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं. जिला अध्यझ संतोष सहनी ने कहा एनडीए में शामिल जदयू, भाजपा और लोजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के बड़े नेता मंत्री, विधायक नामांकन के समय मुंगेर में उपस्थित रहेंगे.

Intro:बिहार,मुंगेर
मनीष कुमार
30,3,2019
लोकसभा चुनाव की pc कांग्रेस+NDA
vo-लोकसभा चुनाव को लेकर मुंगेर लोकसभा शीट बना हॉट केक यंहा से एक नही दो दो बाहुबली अपना भाग्य आजमाएंगे,महागठबंधन और NDA ने अपने अपने प्रतियाशियो की घोषणा कर दी है।महागठबंधन की ओर से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी कांग्रेस की उम्मीदवार से चुनाव लड़ेगी,वही NDA की ओर से राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह चुनाव के मैदान में है ।इस संदर्भ में कांग्रेस जिलाध्यझ अजय कुमार सिंह ने तिलक मैदान स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकरो को बताया कि 5 अप्रेल को मोकामा बिधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मुंगेर लोकसभा शीट से अपना नामांकन कराएंगी जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
बाईट-अजय कुमार सिंह ,जिलाध्यझ कांग्रेस मुंगेर।
vo-वही दूसरी ओर जदयू कार्यालय तोपखाना बाजार में एन डी ए के तीनों दलों के अध्यक्ष संतोष सहनी जिलाध्यझ जदयू, लालमोहन गुप्ता जिलाध्यझ भाजपा,राघवेंद्र भारती जिलाध्यझ लोजपा ने संयुक्त रूप से संबाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी 8 अप्रेल को एन डी ए के मुंगेर लोकसभा के प्रतियाशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह नामांकन कराएंगे।जिलाध्यझ संतोष सहनी ने कहा कि 8 अप्रेल को 11 बजे दिन से दिलीप बाबू धर्मशाला पुरावसराय मुंगेर से एन डी ए के प्रतियाशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह अपने समर्थकों के साथ शहर के मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए समाहरणालय पंहुचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे । भाजपा जिलाध्यझ लालमोहन गुप्ता ने बताया कि नामांकन में तीनों दलों के कार्यकर्ता और समर्थकों की मजबूती के लिए सभी प्रखंड अध्यझ को निर्देश दिए गए है ।जिला अध्यझ संतोष सहनी ने कहा एन डी ए में शामिल जदयू, भाजपा,लोजपा के अनेकों रास्ट्रीय और प्रदेश स्तर के बड़े नेता मंत्री,बिधायक नामांकन के समय मुंगेर में उपस्थित रहेंगे।
बाईट-संतोष सहनी, जिलाध्यझ JDU,मुंगेर ।



Body:लोकसभा चुनाव को लेकर मुंगेर लोकसभा शीट बना हॉट केक यंहा से दो दो बाहुबली अपना अपना भाग्य आजमाएंगे ,महागठबंधन से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी कांग्रेस उम्मीदवार रहेगी और NDA के उम्मीदवार राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह इस चुनावी जंग में अपनी किस्मत आजमाएंगे जिसका फैसला लोकसभा छेत्र की जनता तय करेगी यह शीट किसे सौपा जाय।


Conclusion:लोकसभा चुनाव को लेकर मुंगेर लोकसभा शीट बना हॉट केक यंहा से दो दो बाहुबली अपना अपना भाग्य आजमाएंगे ,महागठबंधन से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी कांग्रेस उम्मीदवार रहेगी और NDA के उम्मीदवार राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह इस चुनावी जंग में अपनी किस्मत आजमाएंगे जिसका फैसला लोकसभा छेत्र की जनता तय करेगी यह शीट किसे सौपा जाय।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.