ETV Bharat / state

मुंगेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 300 के पार, DM ने की समीक्षा बैठक

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 8:36 PM IST

munger
munger

डीएम ने कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसमें बताया गया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 301 हो गई है. जिसमें फिलहाल 41 एक्टिव केस है.

मुंगेरः जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के लिए डीएम राजेश मीणा ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में हो रही इस बैठक में सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार और डीडीसी संजय कुमार अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 301 तक पहुंच गई है. जिसमें ज्यादातर मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए है. फिलहाल 41 एक्टिव केस है जबकि एक संक्रमित की मौत हो चुकी है.

डीएम ने निर्देश दिए निर्देश
डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि रोजाना जांच की निर्धारित लक्ष्य को अवश्य पूरा करें. प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को प्रतिदिन 15 नमूना भेजने का लक्ष्य दिया जाए. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों जैसे हाट-बाजार, चौक-चौराहे, बस स्टैंड आदि स्थानों से रैंडम एक व्यक्ति का सैंपल ले लें और कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी घरों से कम से कम 1 व्यक्ति की कोरोना जांच सुनिश्चित करें.

19,000 घरों का हो चुका सर्वेक्षण
राजेश मीणा ने डोर टू डोर सर्वे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक कुल 19,000 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. जिसमें 88 लोग संदिग्ध पाए गए. उसमें 72 के सैंपलों की जांच कराई गई. जिसमें 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.