ETV Bharat / state

शुक्रवार को मुंगेर-खगड़िया रेल सह सड़क पुल का होगा उद्घाटन, भाजपा विधायक ने की लोगों से दीपावली मनाने की अपील

author img

By

Published : Feb 10, 2022, 9:10 PM IST

मुंगेर में कल मनाई जाएगी दीपावली
मुंगेर में कल मनाई जाएगी दीपावली

मुंगेर-खगड़िया रेल सह सड़क पुल का उद्घाटन कल होना है. इस मौके पर भाजपा विधायक (BJP MLA Pranab Kumar) ने मुंगेर वासी से दीपावली मनाने की अपील की है. विधायक ने कहा कि जब पुल का शिलान्यास हुआ था, उस समय भी लोगों ने दीप जलाकर खुशियां मनाई थी. इसलिये उद्घाटन के मौके पर भी दीपावली मनाएं. पढ़ें पूरी खबर.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में शुक्रवार को मुंगेर-खगड़िया रेल सह सड़क पुल का उद्घाटन (Munger Khagaria Rail Cum Road Bridge Inaugurated) होगा. पुल के उद्घाटन के मौके पर मुंगेर सदर से भाजपा विधायक प्रणब कुमार ने जिले वासियों से दीपावली मनाने की अपील की है. शहर भ्रमण कर विधायक ने लोगों से दीप जलाकर दीपावली मनाने की बात कही.

ये भी पढ़ें-मुंगेर-खगड़िया रेल सह सड़क पुल का 25 दिसंबर को CM करेंगे उद्घाटन, पथ निर्माण मंत्री ने लिया जायजा

मुंगेर सदर विधायक ने 11 फरवरी के दिन मुंगेर-खगड़िया रेल सह सड़क पुल के उद्घाटन के खुशी में घर-घर दीप जलाकर दीपावली मनाने की अपील की है. विधायक अपने समर्थकों के साथ नगर भ्रमण कर शहर वासियों से अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों और चौक-चौराहों पर दिया जलाकर दीपावली मनाने की अपील की.

विधायक का कारवां अटल चौक बेकापुर से निकलकर पंडित दीनदयाल चौक, बाटा चौक, राजीव चौक, कौड़ा मैदान, शादीपुर, बड़ी बाजार तक गया. जागरूकता के लिए विधायक खुद सभी लोगों से हाथ जोड़कर अपील कर रहे थे, कि कल जब पुल का उद्घाटन होगा तो शाम में सभी लोग अपने-अपने घरों में दिए अवश्य जलाएं. विधायक ने कहा कि मुंगेर के लोगों का 20 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ है. मुंगेर-खगड़िया रेल सह सड़क पुल चालू हो जाने की खुशी में लोग घर-घर में दीप जलाएंगे और मिठाईयां बांटेंगे.

मुंगेर सदर से भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने कहा कि 2002 में इस पुल का शिलान्यास तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने दिल्ली से रिमोट के माध्यम से किया था. लाल दरवाजा में कार्यक्रम स्थल बनाया गया था. उस समय भी लोगों ने दीपावली मनाई थी. अब शुक्रवार को 20 साल बाद इस पुल का उद्घाटन हो रहा है. यह संयोग ही है कि उद्घाटन समारोह स्थल भी लाल दरवाजा में ही बनाया गया है. इसलिए सभी लोग अपने-अपने घरों में दीपावली मना कर खुशी का इजहार करेंगे.

ये भी पढ़ें-मुंगेर-खगड़िया रेल सह सड़क पुल का 25 दिसंबर को CM करेंगे उद्घाटन, डीएम ने लिया जायजा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.