ETV Bharat / state

मुंगेर में कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए उड़नदस्ता तैयार, छात्रों से चिट मिली तो नपेंगे वीक्षक

author img

By

Published : Jan 31, 2022, 7:49 PM IST

मुंगेर में कदाचार मुक्त इंटरमीडिएट परीक्षा संपन्न कराने लिए सख्त कदम उठाए गए हैं. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के पास चिट या पुर्जा मिलने पर वीक्षक पर भी कारवाई होगी. विद्यालय के सीसीटीवी और प्रति 500 छात्रों पर एक कैमरे द्वारा लगातार निगरानी की जाएगी.

कदाचार मुक्त इंटरमीडिएट परीक्षा
कदाचार मुक्त इंटरमीडिएट परीक्षा

मुंगेरः मंगलवार यानी 1 फरवरी से होने वाली बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 (Bihar Inter exam 2022) के लिए मुंगेर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसके लिए कई कड़े कदम उठाए गए हैं. इसकी जानकारी देते हुए डीएम नवीन कुमार (DM Naveen Kumar) ने सख्त लहजे में कहा कि अगर परीक्षा हॉल के अंदर कोई परीक्षार्थी चिट पुर्जा के साथ पकड़ा जाता है, तो उस कमरे के वीक्षक पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिले में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 19,588 परीक्षार्थी कल से एग्जाम देंगे.

ये भी पढ़ेंः Bihar Inter exam 2022: 1471 परीक्षा केंद्रों पर 13.46 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, जानिये क्या है तैयारी

डीएम नवीन कुमार ने बताया कि कुल 19588 परीक्षार्थी में 10,533 छात्र एवं 9,053 छात्राएं शामिल हैं. छात्राओं के लिए 10 परीक्षा केंद्र और छात्रों के लिए 9 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. उन्होंने कहा कि छात्राओं का परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर ही बनाया गया है. इंटर की परीक्षा सभी केंद्र पर दो पाली में होगी.

इंटर की परीक्षा संपन्न कराने के लिए बैद्यनाथ ग‌र्ल्स स्कूल मुंगेर, बीआरएम कालेज मुंगेर, सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज,मुंगेर, आरडी एंड डीजे कालेज मुंगेर, टाउन इंटर स्कूल मुंगेर, उपेन्द्र ट्रेनिग एकेडमी मुंगेर, जिला स्कूल मुंगेर, माडल इंटर स्कूल मुंगेर, विश्वनाथ विधि संस्थान मुंगेर, एनसी घोष बालिका उच्च विद्यालय जमालपुर मुंगेर, डीएवी पब्लिक स्कूल जमालपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल मुंगेर, सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

जबकि तारापुर अनुमंडल में आरएस कालेज तारापुर, आदर्श उच्च विद्यालय तारापुर, महाबीर चौधरी उच्च विद्यालय शांतिनगर, तारापुर शामिल हैं, जबकि हवेली खड़गपुर अनुमंडल में आरएसके उच्च विद्यालय हवेली खड़गपुर, एनएस कालेज हवेली खड़गपुर, राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय हवेली खड़गपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं केंद्राधीक्षक अतरदेव ठाकुर ने बताया कि कमरों की कमी और छात्रों का संख्या ज्यादा होने और कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए मैदान में भी पंडाल लगाकर परीक्षा ली जाएगी, ताकि समाजिक दूरी बने रहे.



1 से 14 फरवरी तक दो पाली में परीक्षा आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली पूर्वाहन 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराहन 01:45 बजे से संध्या 05:00 बजे तक होगी. परीक्षार्थी को हर हाल में निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा. इसलिए परीक्षार्थी को प्रथम पाली में निर्धारित समय 9:30 से पहले 9:20 में हर हाल में पहुंचना होगा. उसी तरह द्वितीय पाली भी 12:45 में है तो 12:35 तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा. अगर कोई भी छात्र 10 मिनट पहले नहीं पहुंचते हैं, तो उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से रोक दिया जाएगा और वे परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar Board Exam 2022: परीक्षा के पहले तनाव में दिख रहे परीक्षार्थी, बोले- अब तो आगे रिजल्ट ही बताएगा

डीएम ने कहा कि परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त कराने के लिए मुख्य द्वार पर ही जांच के बाद ही परीक्षार्थी को उनके प्रवेश पत्र के साथ अंदर जाने की अनुमति दी जायेगी. परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल फोन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. ब्लूटूथ, पेजर एवं अन्य किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए सुपर जोनल एवं जोनल मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता दल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा लगातार निरीक्षण किया जायेगा.

विद्यालय के सीसीटीवी और प्रति 500 छात्रों पर एक कैमरे द्वारा भी लगातार निगरानी की जाती रहेगी. जिले में स्थायी रूप से जिला नियंत्रण कक्ष 06344-222660 हर हमेशा कार्यरत रहेगी. नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) विनय कुमार सुमन रहेंगे. परीक्षा अवधि में 500 गज के व्यास में धारा 144 निषेधाज्ञा जारी किया गया है. परीक्षा केन्द्र पर 500 गज के व्यास में 05 या 05 से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित नहीं होगे. कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र से बाहर या अंदर पुर्जा, किताब, पेजर, मोबाइल, ब्लुटूथ एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री या अन्य अवांछनीय सामग्री नहीं पहुंचाएगे, ऐसा करते अगर कोई भी पकड़े गए तो सख्त कार्रवाई होगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.