ETV Bharat / state

मधुबनी में ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 8:57 AM IST

मधुबनी में एनएच 57 पर ट्रक की ठोकर (Accident On NH 57 In Madhubani) से बाइक सवार दो सगे भाई की मौत गई है. दोनों भाई बाइक से झंझारपुर बाजार की ओर जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ.

दो सगे भाइयों की मौत
दो सगे भाइयों की मौत

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में सड़क हादसा (Road Accident In Madhubani) हुआ है. जिले के भैरवस्थान थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को कुचल दिया है. दोनों घायलों को नजदीकी झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह हादसा एनएच 57 पर नवटोलिया का है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-'मार रे ई पुलिसवाला के...' उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों का हमला, जान बचाकर भागी पुलिस

ट्रक ने बाइक सवार को कुचलाा: मधुबनी के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को कुचल दिया है. दोनों भाई बाइक से झंझारपुर बाजार की ओर गये थे. बाजार से लौटने के समय गैस लदे ट्रक से आमने सामने की टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं इस हादसे के बाद एक भाई की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि दूसरे भाई की मौत अस्पताल में हुआ.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: शराब कारोबारी बैरिकेडिंग तोड़कर भागा तो गार्ड ने की फायरिंग, पुलिस ने माफिया को दबोचा

मृतक की पहचान महादेव चौपाल (30वर्ष) और हरिहर चौपाल (26 वर्ष) पिता (लोचन पासवान) के रूप में बताया गया है. पुलिस ने दोनों भाइयों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.