ETV Bharat / state

मधुबनी में माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 7 लाख की लूट, कर्मचारी को मारी गोली

author img

By

Published : Feb 27, 2020, 11:00 PM IST

माइक्रो फाइनेंस कंपनी
माइक्रो फाइनेंस कंपनी

पिस्टल से लैस दो अपराधी शाम लगभग साढ़े पांच बजे कंपनी कार्यालय में घुसे. प्रबंधक सहित पांच कर्मियों को पिस्टल के बल पर एक कमरे में बंद करके आरोपियों ने लूटपाट शुरू कर दी. उसी दौरान पैसा देने में आनाकानी करने पर आरोपियों ने अविनाश के सीने में गोली मार दी. इसके बाद अपराधियों ने काउंटर से सात लाख रुपये लूट लिए.

मधुबनी: जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बेनीपट्टी थाना क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार के एलएनटी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड अफसर को गोली मारकर आरोपियों ने सात लाख रुपये लूट लिए हैं. वहीं, फील्ड अफसर अविनाश कुमार सिंह के सीने में गोली लगने की वजह से उनकी हालत चिंताजनक है. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया है.

मधुबनी
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

सात लाख रुपये की लूट
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को पिस्टल से लैस दो अपराधी शाम लगभग साढ़े पांच बजे कंपनी कार्यालय में घुसे. प्रबंधक सहित पांच कर्मियों को पिस्टल के बल पर एक कमरे में बंद करके आरोपियों ने लूटपाट शुरू कर दी. उसी दौरान पैसा देने में आनाकानी करने पर आरोपियों ने अविनाश के सीने में गोली मार दी. इसके बाद अपराधियों ने काउंटर से सात लाख रुपये लूट लिए. साथ ही मौके से अपराधियों ने दस मोबाइल भी लूट लिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

घटना की गहन जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद आनन-फानन में कर्मचारियों ने घायल को पीएचसी में भर्ती कराया. वहीं, हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बता दें कि बैंक प्रबंधक ने भी सात लाख रुपये लूटे जाने की पुष्टि की. सूचना पर दलबल के साथ थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार सिंह पहुंचे. पुलिस घटना की गहन जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.