ETV Bharat / state

मधुबनी पुलिस की बड़ी कार्रवाईः उत्पाद विभाग के तीन ASI सहित 5 लोगों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 11:04 PM IST

मधुबनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई (Big Action Of Madhubani police) करते हुए उत्पाद विभाग के तीन ASI सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार के लिए पिछले 72 घंटे से कार्रवाई चल रही थी. मामला कलुआही थाना क्षेत्र के नरार कोठी गांव के लदनियां क्षेत्र का है.

मधुबनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग के तीन ASI सहित 5 लोगों को  किया गिरफ्तार
मधुबनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग के तीन ASI सहित 5 लोगों को  किया गिरफ्तार

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग के तीन ASI सहित 5 लोगों को गिरफ्तार (Police arrested Three ASI of Excise Department) किया है. मधुबनी पुलिस SP सुशील कुमार के आदेश पर कारवाई की गई है. मामला कलुआही थाना क्षेत्र के नरार कोठी गांव के लदनियां क्षेत्र की है. उत्पाद अधीक्षक गणेश प्रसाद ने बताया एक्साइज विभाग की टीम के द्वारा शराब की चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान गलत केस में फंसाने के एवज में ₹100000 रिश्वत मांग गई थी. जिसमें एक्साइज विभाग के एसआई बैंक के प्रवीण सत्यार्थी मुन्ना कुमार समेत गाड़ी चालक श्याम कुमार एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन लोगों के खिलाफ कलुआनी थाने में मामला दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें : पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान: बेगूसराय में पुलिस के हत्थे चढ़े 102 शराबी

बता दें 21 नवंबर कि शाम नासिर टोल लदनिया के मनोज कुमार बारात मधुबनी जा रहे थे. उसी दौरान कलुआनी थाना क्षेत्र के नारायण कोठी चौक के समीप विपरीत दिशा से आ रहे, एक वाहन से कुछ लोग उतरे एक्साइज विभाग के यह लोग सामने आए और बताया आपकी गाड़ी में शराब है. उन्होंने बोला शराब नहीं है. एक लाख रुपेया की मांग की नहीं तो केस में फंसा देंगे. उसके बाद अपने दोस्त से फोन पर के माध्यम से ₹100000 मंगवाया और अधिकारी को दी तो उसे छोड़ दिया गया. उसके बाद मनोज कुमार निकलवाई थाने में मामला दर्ज करवाया है. उसी के बाद पुलिस हरकत में आई.

ये भी पढ़ें : पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान: बेगूसराय में पुलिस के हत्थे चढ़े 102 शराबी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.