Madhubani Crime News: पंजाब नेशनल बैंक से दिनदहाड़े चार लाख की लूट

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 7:39 PM IST

Loot In Punjab National Bank In Madhubani

बिहार के मधुबनी से बड़ी खबर आ रही है. पीएनबी से दिनदहाड़े लगभग चार लाख लूट (Loot In Punjab National Bank In Madhubani) की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

मधुबनी: बेखौफ अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक के केबिन से दिनदहाड़े लगभग चार लाख रुपये लूट लिए हैं. घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के फुलपरास पंजाब नेशनल बैंक (Loot In PNB Phulparas) की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- रोहतास में ग्रामीण बैंक से 11.33 लाख की लूट, 4 लुटेरे मारपीट कर ले उड़े रुपये

बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक में घुसकर रुपयों की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना ग्राहक ने थाना पुलिस को दी. जानकारी के अनुसार फुलपरास भारत गैस एजेंसी के मैनेजर नारायण यादव अपने गैस एजेंसी से चौदह लाख रुपये बैंक में जमा करने के लिए गए थे. जहां पर वे दस लाख रुपये बैंक में जमा कर चुके थे. बाकी चार लाख रुपये बैंक के कैश काउंटर के पीछे टेबल पर रखे थे.

इसे भी पढ़ें- वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के जेवर की लूट, विरोध करने पर मारी गोली

उचक्के लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पहले से ही घात लगाए बैठे थे. जैसे ही चार लाख रुपये होने की जानकारी अपराधियों को हुई, बैंक के केबिन में घुस कर कैश काउंटर के पीछे टेबल पर रखा हुआ पैसा लेकर फरार हो गए. घटना के बाद गैस एजेंसी के मैनेजर ने बैंक शाखा प्रबंधक को पैसे लूटने की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- 'ट्रेन में डंडामार लूट गिरोह' का भंडाफोड़, वैशाली में 21 नवंबर को छात्रा से लूट की बात कबूली

इधर बैंक से चार लाख रुपये लूट होने की बात सुनकर सभी कर्मियों को होश उड़ गये.चोरी होने की सूचना थाना पुलिस को दी गई. बैंक में चोरी की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष कुमार कृर्ति ने दल बल के साथ बैंक परिसर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. सीसीटीवी खंगालने के बाद शक के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 21, 2021, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.