ETV Bharat / state

मधुबनी: बाढ़ के पानी में 7 लोग डूबे, 3 की मौत 3 को ग्रामीणों ने बचाया

author img

By

Published : Jul 31, 2019, 9:09 PM IST

डूबने से युवक की मौत

जिले में कुल 7 लोग बाढ़ के पानी में डूब गये. पहली घटना में पुल पार कर रहे 4 युवक पैर फिसलने के कारण नदी में गिर गए. जिनमें से 3 को ग्रामीणों ने बचा लिया. वहीं, दूसरी घटना में 3 बच्चों के डूबने से उसकी मौत हो गई.

मधुबनी: जिले में भेजा थाना क्षेत्र के लंगड़ा चौक के पास कोसी नदी में 4 युवक डूब गये. इसमें से 3 युवक को ग्रामीणों ने बचा लिया. वहीं, चौथा नदी के तेज धार में बह गया. उसकी तलाश जारी है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच कर उसकी तलाश कर रही है.

कोसी नदी में डूबने से युवक की मौत

मवेशी के लिए चारा लाने जा रहा था युवक
बताया जा रहा है कि सभी युवक मवेशी के लिए चारा लाने जा रहे थे. वह सब लंगड़ा चौक के पास नदी पर बने पुल को पार कर रहे थे. पुल पर बाढ़ का पानी जमा होने के कारण उस पर फिसलन बन गया था. जिसपर फिसलने के कारण सभी युवक नदी में गिर गये. उन सभी को डूबते देखकर स्थानीय लोगों ने किसी तरह 3 युवक को बचा लिया. वहीं, चौथा युवक पानी के तेज धार में बह गया. जिसकी तलाश की जा रही है.

बाढ़ के पानी में नहाने गए थे बच्चे
वहीं, दूसरी घटना जिले के बेनीपट्टी थाना अंतर्गत बसैठ गांव की है. यहां 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है बाढ़ के पानी में तीनों बच्चे नहाने गये हुए थे. लेकिन पानी के तेज धार में बहने के बाद डूबने से उसकी मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों बच्चों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. बेनीपट्टी एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बच्चों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि बहुत ही दुखद घटना है. सभी बच्चे कोचिंग से आने के बाद नहाने के लिए नदी में गये हुए थे. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई.

Intro:Body:मधुबनी
कोसी नदी में चार युवक डुबे, तीन को ग्रामीणों ने बचाया, चौथे की तलाश जारी घटना भेजा थाना क्षेत्र के लंगड़ा चौक के निकट कोसी नदी पर बने पुल की है।पुल को पार कर रहे 4 युवाओं का पैर फिसलने से कोसी नदी की तेज की धारा में बह गया। नदी की धारा में बह रहे तीन युवक सरोज सिंह के पुत्र हरि प्रकाश सिंह उर्फ छोटा बाबू, रामदेव सिंह के पुत्र छोटे सिंह, राजकुमार ठाकुर के पुत्र मुकेश ठाकुर एवं अनिल सिंह के 20 वर्षीय पुत्र मुरारी सिंह को ग्रामीणों ने डुबने से बचा लिया जबकि एक युवक नदी की तेज धारा में बह गया। नदी की धारा में बहे युवक भेजा गांव के उपेंद्र सिंह के पुत्र सौरभ सिंह उर्फ मुरारी सिंह बताये गये हैं। डुबे युवक की तलास एसडीआरएफ की टीम के द्वारा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार चारों युवक मवेशी का चारा लाने के लिए जा रहा थे। इसी दौरान लंगड़ा चौक के समीप नदी पर बने पुल को पार कर रहा था। तभी बाढ़ का पानी पुल पर रहने से उसपर फिसलन रहने के कारण पांव फिसलने से चारों युवक पुल के नीचे गहरी नदी में गिर गया। समाचार प्रेसन तक युवक की तलाश एसडीआरएफ की टीम द्वारा किया जा रहा था।
अरविंद कुमार ,मधुबनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.