ETV Bharat / state

मधेपुरा के RJD विधायक का एलान- 3 फरवरी को होगा किसानों का बड़ा आंदोलन

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 5:46 PM IST

किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मधेपुरा में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं और नेताओं का बड़ा आंदोलन होगा. इस बात की जानकारी देते हुए राजद विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि आज दिया गया धरना तो सिर्फ ट्रेलर है. पढ़ें पूरी खबर..

प्रो. चंद्रशेखर, राजद विधायक
प्रो. चंद्रशेखर, राजद विधायक

मधेपुराः खाद की किल्लत (Fertilizer Shortage In Madhepura) समेत किसान के कई मुद्दों को लेकर राजद विधायक चंद्रशेखर (RJD MLA Chandrashekhar) के नेतृत्व में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जिला कृषि कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान धरना पर बैठे राजद कार्यकताओं और महागठबंधन के नेताओं ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. साथ ही ये भी कहा कि किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मधेपुरा से एक बड़े आंदोलन का आगाज होगा.

ये भी पढ़ेंः पूर्णिया में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने NH-107 पर किया प्रदर्शन

धरना में मौजूद राजद के विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि किसानों की विभिन्न समस्याओं के मद्देनजर आगामी 3 फरवरी को जिला मुख्यालय से हजारों की संख्या में किसान विरोधी सरकार के विरुद्ध आंदोलन का आगाज होगा. आज जिला कृषि कार्यालय से इस आंदोलन की शुरूआत हो चुकी है. राजद विधायक प्रो,चंद्रशेखर जिले में खाद की किल्लत व किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे.

ये भी पढ़ेंः बक्सर में यूरिया संकट: खाद की किल्लत और कालाबाजारी से किसान परेशान, अधिकारी भी काट रहे कन्नी

ये भी पढ़ेंः अररिया में खाद की किल्लत से परेशान किसानों का हंगामा, किया सड़क जाम

इस दौरान राजद विधायक ने कहा कि सरकार उद्योगपति का ऋण माफ कर रही है. किसानों का ऋण माफ नहीं कर रही है. यह डबल इंजन की सरकार किसान विरोधी है. अब इनके विरुद्ध किसान गोलबंद हो रहे हैं. हम सब मिलकर मधेपुरा से एक बड़े आन्दोल की शुरूआत करने जा रहे हैं. आज यहीं से आंदोलन की रणनीति के तहत शुरुआत हुई है. 3 फरवरी को बड़ा आंदोलन होगा, जिसमें हजारों की संख्या में किसान भाग लेंगें.

यह भी पढ़ें- सुपौल में खाद की किल्लत से परेशान किसानों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.