सुपौल में खाद की किल्लत से परेशान किसानों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 10:54 PM IST

सुपौल में खाद की किल्लत

सुपौल में डीएपी खाद के लिए मारामारी करने वाले किसान अब यूरिया के लिए भी खासे परेशान (Farmers upset for fertilizer) हैं. खाद के लिए किसानों ने सड़क जाम लगाकर हंगामा किया. पुलिस ने त्रिवेणीगंज बिस्कोमान पहुंचे किसान (Farmers reached Triveniganj Biscomaun) पर लाठीचार्ज किया.

सुपौल: बिहार के सुपौल में खाद की किल्लत (Fertilizer shortage in Supaul) से जूझ रहे किसानों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. डीएपी खाद के लिए मारामारी करने वाले किसान अब यूरिया के लिए भी खासे परेशान हैं. जिस कारण किसान खाद दुकान, पैक्स और बिस्कोमान पर रात से ही कतार लगाना शुरू कर देते हैं. इसके बावजूद किसानों को जरूरत के हिसाब से खाद नहीं मिल रहा है. लिहाजा, किसान अब सरकार और व्यवस्था के खिलाफ हर दिन बिगुल फूंक दिया है. सोमवार को भी जिले के प्रतापगंज, राघोपुर, वीरपुर और त्रिवेणीगंज में खाद के लिए किसानों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें- चाय की केतली और कंबल लेकर 4 बजे भोर से लाइन में लग रहे किसान, फिर भी खाद मिलने की गारंटी नहीं

त्रिवेणीगंज पुलिस ने त्रिवेणीगंज बिस्कोमान पहुंचे किसान पर लाठीचार्ज (Lathi charge on farmers) किया. पुलिस के लाठीचार्ज के बाद जहां भीड़ के तितर-बितर होने पर कई किसानों को चोट लग गई. वहीं, कई किसानों को पुलिस की लाठियों का शिकार होना पड़ा. जबकि पुलिस की लाठी से एक अधेड़ किसान का सिर फट गया. जिसे जख्मी हालत में त्रिवेणीगंज रेफरल अस्पताल (Triveniganj Referral Hospital) में भर्ती कराया गया. इसके बाद किसान उग्र हो गए. किसानों ने बिस्कोमान के सामने एनएच 327 ई को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया.

देखें रिपोर्ट

त्रिवेणीगंज-पिपरा मार्ग को बिस्कोमान के समीप जामकर प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप था कि किसानों की भीड़ बिस्कोमान में खाद के लिए जुटी थी और पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें एक किसान का सिर फट गया है. जिसे त्रिवेणीगंज अस्पताल ले जाया गया है. घटना के समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शी किसान हीरालाल मंडल ने बताया कि पुलिस की लाठीचार्ज में एक व्यक्ति का सिर फटा है.

ये भी पढ़ें- खाद-बीज की कालाबाजारी रोकने की मांग पर अखिल भारतीय किसान महासभा करेगा आंदोलन

हंगामा की सूचना पर पहुंचे त्रिवेणीगंज एसडीओ एस जेड हसन ने बताया कि खाद की कोई कमी नहीं है. अनुमंडल क्षेत्र के बाहर के किसान के आ जाने से यहां भीड़ लगती है. पहले त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के किसानों को खाद वितरित की जाएगी. इसके लिए सीओ को प्रतिनियुक्त किया गया है. पुलिस द्वारा लाठीचार्ज को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.