ETV Bharat / state

मधेपुरा: बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर जाप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, एसपी के तबादले की मांग

author img

By

Published : Dec 9, 2019, 7:04 PM IST

madhepura
जाप कार्यकर्ता

मधेपुरा शहर के दुर्गा मंदिर के पास हथियार से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने दिनदहाड़े एक स्वर्णकार पर फायरिंग कर दी. इस मामले को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने मधेपुरा एसपी पर अपराधियों के साथ सांठगांठ जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.

मधेपुरा: जिला मुख्यालय में दिनदहाड़े स्वर्णकार के ऊपर गोलीबारी कर अपराधियों ने मधेपुरा जिला प्रशासन को बड़ी चुनौती दे दी है. इस घटना के बाद से पूरे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, इस घटना से आक्रोशित जाप कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़क जाम कर पुलिस अधीक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

एसपी पर लगाए आरोप
स्वर्णकार पर गोलीबारी को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने मधेपुरा एसपी पर अपराधियों के साथ सांठगांठ जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान एसपी के कार्यकाल में मधेपुरा में सबसे ज्यादा लूट और हत्या की वारदात सामने आई है. कार्यकर्ताओं ने एसपी के तबादले की मांग की. वहीं, गोलीबारी के मामले को लेकर एसपी संजय कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

जाप कार्यकर्ताओं का आक्रोश

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि जिले के बड़ी दुर्गा मंदिर के पास राजकुमार स्वर्णकार की ज्वैलरी दुकान है. जहां हथियार से लैस लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने दुकान पर बैठे राजकुमार स्वर्णकार के बेटे अभिषेक स्वर्णकार पर फायरिंग कर दी. इस हमले में अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल की हालत नाजुक देख उसे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

madhepura
संजय कुमार, मधेपुरा एसपी

पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें : मधेपुरा में स्वर्ण कारोबारी को अपराधियों ने गोलियों से भूना

Intro:मधेपुरा जिले में दिनदहाड़े स्वर्णकार के ऊपर गोलीबारी कर अपराधियों ने मधेपुरा जिला प्रशासन को बड़ी चुनौती दे दी है।जिसके बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल कायम हो गया है। वही इस घटना से आक्रोशित जाप कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्ग जाम कर पुलिस अधीक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


Body:दरअसल आज अपने ज्वैलरी की दुकान पर बैठे स्वर्ण कारोबारी को तकरीबन आधा दर्जन अपराधियों ने अपना निशाना बनाया।अपराधियों ने अभिषेक स्वर्णकार पर ताबातोड़ गोलीबारी की जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम है।मौके पर दल बल के साथ पहुँचे पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात कही है।बहरहाल जिले के मुख्य बाजार में व्यापारी के साथ दिनदहाड़े हुए इस वारदात ने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना के बाद शहर के अधिकांश व्यापारियों ने अपना विरोध जताते हुए अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी है।वहीं दूसरी तरफ जाप कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शहर के मुख्य मार्ग को जाम कर उनके तबादले की मांग कर रहे हैं।


Conclusion:इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के ऊपर अपराधियों से सांठगांठ जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।उनके अनुसार वर्तमान पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल में मधेपुरा के इतिहास में सबसे ज्यादा लूट हत्या की वारदात हुई है। हालांकि अब यह देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक मधेपुरा पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर खुद की छवि को धूमिल होने से बचाने में कामयाब हो पाती है।

वन टू वन
गौरव तिवारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.