ETV Bharat / state

लखीसराय में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, शराब पीने का आदी था युवक

author img

By

Published : Dec 7, 2022, 11:03 PM IST

लखीसराय में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत (Youth Dies After being Hit by Train in Lakhisarai) हो गई. मृतक युवक धानो सिंह रामपुर गांव का रहने वाला था. वो अक्सर शराब पीने जगुआजोर जाता था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लखीसराय में ट्रेन से कटकर युवक की मौत
लखीसराय में ट्रेन से कटकर युवक की मौत

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में एक युवक की रेलवे ट्रैक पर लाश मिली (Dead Body of Youth Found in Lakhisarai) है. दरअसल लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के अंतर्गत किउल जमूई रेलखंड (Kiul Jamui Railway Section) के जगुआजोर के पास एक 40 वर्षीय युवक की मौत ट्रेन के चपेट में आने से हो गई. युवक की पहचान रामपुर गांव निवासी धानो सिंह पिता कालेश्वर सिंह के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश में युवक की मौत, पोठही स्टेशन पर हुआ हादसा

रेलवे लाइन पार करने में हुआ हादसा: बताया जाता है कि धानो सिंह शराब पीने का आदी था और अक्सर शराब पीने जगुआजोर जाता था. इसी क्रम में लौटने के दौरान रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन के चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- जहानाबाद: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.